Move to Jagran APP

नोकिया ने एक साथ लॉन्च किए तीन बजट स्मार्टफोन, सैमसंग को मिलेगी कड़ी चुनौती

नोकिया ने बाजार में वापसी करते हुए तीन नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन सैमसंग, वीवो, शाओमी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन को चुनौती दे सकते हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 30 May 2018 03:49 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप वाली कंपनी नोकिया ने तीन नए स्मार्टफोन नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 लॉन्च कर दिया है। ये तीनों स्मार्टफोन नोकिया 2, नोकिया 3 और नोकिया 5 के अपग्रेडेड वर्जन है जो एंड्रॉइड वन प्लेटफार्म के साथ तैयार किया गया है। नोकिया के ये स्मार्टफोन एंट्री लेवल स्मार्टफोन हैं जिनकी कीमत 7,500 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी के ये स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग और वीवो के एंट्री लेवल और मिड रेंज के स्मार्टफोन को चुनौती दे सकते हैं।

नोकिया 2.1 या नोकिया 2(2018) : यह स्मार्टफोन 7,800 रुपये की कीमत में लॉन्च की गई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू-कॉपर, ब्लू-सिलवर और ग्रे-सिलवर में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन जुलाई 2018 से बाजार में उपलब्ध होंगे।

स्पेसिफिकेशन्स : इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दी गई है, जिसका रेशियो 16:9 है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 425 एसओसी प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 2 दिन की बैटरी लाइफ है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इंटरनल मेमोरी 8जीबी की दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह फोन वाई-फाई, 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

नोकिया 3.1 या नोकिया 3(2018) : नोकिया 3 को 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन दो वेरिएंट, 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज एवं 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लू-कॉपर, ब्लैक-क्रोम और वहाइट-आयरन में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन्स : इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह भी एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर रन करता है। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 18:9 रेशियो के साथ दी गई है। सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर पर रन करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिकस्ल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है, वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2,990 एमएएच की बैटरी दी गई है। नोकिया 2.1 की तरह ही कनेक्टिविटी के 4जी एलटीई, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

नोकिया 5.1 या नोकिया 5(2018) : यह स्मार्टफोन 14,800 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन दो वेरिएंट, 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज एवं 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। यह स्मार्टफोन टैम्पर्ड-ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन्स : यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो बेस्ड एंड्रॉइड वन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस आइपीएस डिस्प्ले 18:9 रेशियो के साथ दी गई है। यह फोन कर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक MT6755S एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा (फ्लैश के साथ) और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा ऑप्शन के साथ आता है। इसमें नोकिया 2.1 और नोकिया 3.1 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी J6 से होगा मुकाबला : सैमसंग गैलेक्सी J6 में 5.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720 X 1480 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके फ्रंट में भी एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो J6 के 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये है जबकि 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,490 रुपये है।