Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

8-इंच के कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ नोकिया का टैबलेट, कीमत 12000 से भी कम

Nokia T10 भारत में लॉन्च हो गया है। यह नोकिया के Nokia T20 का रिफ्रेश्ड वर्जन है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट में Unisoc T606 प्रोसेसर और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5250mAh की बैटरी मिलती है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2022 07:17 PM (IST)
Hero Image
Nokia T10 भारत में लॉन्च, यहां जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने अपने सब ब्रांड के नए प्रोडक्ट Nokia T10 के साथ अपने टैबलेट पोर्टफोलियो को रिफ्रेश किया है। नया Nokia T10 टैबलेट पिछले साल लॉन्च हुए Nokia T20 का रिफ्रेश्ड वर्जन है। डिज़ाइन की बात करें तो , Nokia T10 और T20 दोनों कमोबेश एक जैसे दिखते हैं, हालांकि T10 में 10.4 इंच के डिस्प्ले के बजाय 8 इंच के डिस्प्ले मिलता है। बता दें Nokia T10 को पहली बार जुलाई में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। नोकिया अपने कॉम्पैक्ट एंड्रॉयड टैबलेट के साथ रियलमी पैड मिनी को टक्कर दे सकता है।

Nokia T10 की भारत में कीमत

Nokia T10 नीले रंग के साथ दो स्टोरेज ऑप्शंस में आता है। इसके बेस मॉडल यानी 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,799 रुपये है, जबकि 4GB और 64GB स्टोरेज की कीमत 12,799 रुपये है।

नया डिवाइस अमेज़न और आधिकारिक नोकिया इंडिया वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही भारत में इसका LTE वेरिएंट भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें- Festive Sale: सुबह ठंडे पानी से नहाने में लगता है डर, तो 1900 रुपये से भी कम कीमत पर ये गीजर्स ले आइए घर

Nokia T10 के स्पेसिफिकेशंस

जैसा कि हम सब जानते है कि नोकिया का यह टैबलेट को बजट फ्रेंडली ऑप्शंस है, जिसको विशेष ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक कॉम्पैक्ट 8-इंच स्क्रीन है, जिसे कुछ यूजर्स काफी पसंद कर सकते हैं। यह टैबलेट को और भी पोर्टेबल बनाता है।

इस टैबलेट Unisoc T606 प्रोसेसर है और ये Android 12 पर चलता है। बता दें कि HMD Global ने अब यह स्पष्ट नहीं किया है कि Nokia T10 को Android 12L अपडेट मिलेगा या नहीं।

8 इंच का डिस्प्ले वाला ये डिवाइस 450nits की ब्राइटनेस के साथ फुल-एचडी रेजोल्यूशन ऑफर करता है। इसमें पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया हैं।

इसके अलावा इस गैजेट में स्टीरियो स्पीकर, बायोमेट्रिक फेस अनलॉक, IPX2 रेटिंग और Google किड्स स्पेस और एंटरटेनमेंट स्पेस शामिल हैं। बैटरी की बात करें तो यह 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,250mAh की बैटरी ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें- Amazon Sale 2022: 12000 से भी कम में मिल रहे हैं टॉप ब्रांड्स के ये फ्रिज, पाएं 9000 तक का तगड़ा डिस्काउंट