Nothing ने लॉन्च किए ANC तकनीक से लैस Neckband Pro और CMF Buds, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Nothing ने Neckband Pro और CMF Buds लॉन्च किए हैं। Nothing Phone 2a के लिए आयोजित किए इवेंट में इन्हें पेश किया गया है। इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा दी गई है। सीएमएफ बड्स के लिए कीमत 2499 रुपये निर्धारित की गई है। जबकि Neckband Pro के लिए 1999 रुपये है। इन्हें फ्लिपकार्ट और Myntra से खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 2a लॉन्च हो गया है। इस मिड रेंज फोन को नथिंग ने 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही नथिंग ने दो ऑडियो डिवाइस भी लॉन्च किए हैं। इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा दी गई है। आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
कीमत और उपलब्धता
इनके लिए 6 मार्च से फ्लिपकार्ट और Myntra पर सेल शुरू होगी। CMF बड्स की कीमत 2,499 रुपये निर्धारित की गई है। ईयरबड्स केस डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ आता है।
Nothing CMF Buds स्पेसिफिकेशन
स्पष्ट ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए इनमें एडवांस वाइंड न्वाइज रिडक्शन एल्गोरिद्म इस्तेमाल किया गया है। बड्स 12.4 mm बायो फाइबर ड्राइवर और अल्ट्रा बास क्वालिटी के साथ पेश किए गए हैं।CMF Buds 8 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं, जबकि केस को एक बार की चार्जिंग में 35.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 6.5 घंटे का बैकअप दे सकते हैं।
Neckband Pro की कीमत और स्पेक्स
Neckband Pro 1,999 रुपये में लॉन्च किए गए हैं। ये कंपनी के पहले ऐसे नेकबैंड हैं जिनमें हाइब्रिड ANC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।ये 50 डीबी तक न्वाइज कैंसिलेशन डिलीवर कर सकते हैं। इनमें अल्ट्रा बास क्वालिटी 2.0 और स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट मिलता है।पानी और पसीने से प्रतिरोधक बनाने के लिए इन्हें IP55 की रेटिंग दी गई है।
सिंगल चार्जिंग में ये 37 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन्हें बिना ANC के 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 18 घंटे इस्तेमाल कर पाएंगे।दोनों ही डिवाइस नथिंग एक्स ऐप के जरिये कंट्रोल किए जा सकते हैं। इससे यूजर्स EQ सेटिंग को कस्टमाइज, फाइंड माय ईयरबड्स और लो लैग मोड को कंट्रोल कर सकते हैं।ये गूगल फास्ट पेयर को भी सपोर्ट करते हैं।ये भी पढ़ें- Nothing Phone 2a: 12GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नथिंग का ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला सस्ता फोन