Nothing Phone 2 Launch: 50MP कैमरा, Snapdragon 8 plus Gen 1 प्रोसेसर के साथ आया, जानें कीमत और फीचर्स
Nothing Phone 2 Price and Specification Details Nothing Phone (2) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में 50MP+50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही नथिंग का यह फोन क्वालकॉम के दमदार प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। नथिंग का लेटेस्ट फोन 44999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। फोन की पहली सेल 20 जुलाई को है।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Tue, 11 Jul 2023 09:05 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nothing Phone (2) का इंतजार खत्म हुआ। यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Nothing Phone (2) को 100 प्रतिशत रिसाइक्लड एल्यूमिनियम नए Glyph इंटरफेस डिजाइन, OLED डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको नथिंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Nothing Phone (2) की कीमत और सेल डिटेल्स
नथिंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही मिड वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 49,999 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट 12GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये की कीमत में आता है।
Nothing Phone (2) के प्री-ऑर्डर भारत में पहले ही शुरू हो गए हैं। इस फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स के लिए 20 जुलाई को सेल आयोजित होगी। वहीं फोन की ओपन सेल 21 जुलाई को दोपहर 12 बजेसे Flipkart और कुछ रिटेल आउटलेट्स पर होगी।
Nothing Phone (2) स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nothing Phone (2) के डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी के पहले फोन जैसा ही है। हालांकि कंपनी ने इसके Glyph Interface को ज्यादा LED लाइट के साथ रिडिजाइन किया है। Nothing Phone (2) में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन की डिस्प्ले HDR10+ और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है।नथिंग ब्रांड का दूसरा फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि Phone (2) पहले के मुकाबले 80 प्रतिशत परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।कैमरा फीचर्स की बात करें तो Nothing Phone (2) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट करता है। रियर पैनल में 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया है। फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें मोशन कैप्चर 2.0, 2X Super-Res जूम, 4K वीडियो और एक्शन मोड मिलता है।
फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 5W रिवर्स चार्ज का भी सपोर्ट मिलता है।नथिंग का लेटेस्ट Phone (2) Android 13 पर आधआरित Nothing OS 2.0 पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि फोन के लिए तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट रिलीज किए जाएंगे। इसके साथ ही चार साल तक कंपनी हर दूसरे महीने सिक्योरिटी अपडेट रिलीज करेगी।
फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।