Move to Jagran APP

नूबिया ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन, शाओमी और रेजर से होगी टक्कर

ZTE ब्रांड वाले नूबिया ने रेड मैजिक गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन को गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 21 Apr 2018 07:45 PM (IST)
नूबिया ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन, शाओमी और रेजर से होगी टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ZTE ब्रांड वाले नूबिया ने रेड मैजिक गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन को गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी एयर-कूलिंग तकनीक है। फोन का मुकाबला शाओमी और रेजर के गेमिंग स्मार्टफोन से होगा। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में,

कहां खरीदें?

नूबिया Red Magic 26 अप्रैल से IndieGogo पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन की 25 अप्रैल से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी।

कीमत

नूबिया Red Magic के 6जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 2,499 युआन(लगभग 26,300 रुपए) है। वहीं 8जीबी रैम/ 128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9,499 युआन(लगभग 31,500 रुपए) है।

फीचर्स
फोन में 6 इंच का एलटीपीएस डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC पर रन करता है। फोन में 24 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,800 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन 6जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128 जीबी के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

Xiaomi Black Shark- फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है, जिसका असपेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 10 एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 के साथ Kryo 385 CPU और एड्रेनो 630 GPU दिया गया है। फोन 6जीबी/8जीबी रैम और 64जीबी /128जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन क्विक चार्ज 3.0 को स्पोर्ट करता है। फोन में 20 मेगापिक्लस और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। जबकि फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ब्लैक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन 6के जीबी रैम की कीमत लगभग 31,150 रुपये है। जबकि 8GB रैम की कीमत लगभग 36350 रुपये है।

Razer Phone- फोन में 5.72 इंच का IGZO एलसीडी अल्ट्रामोशन क्यूएचडी डिस्प्ले है, जिसका असपेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 8जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। जबकि फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन की कीमत करीब 45,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Paytm दे रहा है इन स्मार्टफोन पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट, अमेजन पर 5000 रुपये तक की छूट

गूगल ने लॉन्च किया Grasshopper एप, इंजीनियर्स की टीम मुफ्त में सिखाएगी आपके फोन पर Coding

अच्छी फोटोग्राफी के लिए लीजिए इन एप्स की मदद, मिलेगी DSLR वाली क्वालिटी