Move to Jagran APP

8 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ ये जबरदस्त स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी से है लैस

Nubia V70 Design को लॉन्च किया गया है। इस फोन में लाइव आइलैंड 2.0 फीचर है जो Apple के डायनामिक आइलैंड फीचर जैसा है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसमें 22.5W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyOS 14 पर चलता है। ये फोन ये स्मार्टफोन फिलीपींस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
Nubia V70 Design को बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nubia V70 Design को ZTE की सब्सिडियरी कंपनी ने V-सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट के तौर पर लॉन्च किया है। स्मार्टफोन 6.7 इंच की LCD स्क्रीन से लैस है और इसमें लाइव आइलैंड 2.0 फीचर है जो Apple के डायनामिक आइलैंड फीचर जैसा है। कंपनी के मुताबिक, Nubia V70 Design 4GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 22.5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है। यह Android 14 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी की MyOS 14 स्किन है।

कीमत और उपलब्धता

Nubia V70 Design की कीमत PHP 5,299 (लगभग 7,600 रुपये) रखी गई है और ये स्मार्टफोन फिलीपींस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसे सिट्रस ऑरेंज, जेड ग्रीन, रोज पिंक और स्टोन ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। ये 28 नवंबर से Lazada, Shopee और दूसरे रिटेल चैनल्स के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Nubia V70 Design के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो+नैनो) वाला Nubia V70 Design एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyOS 14 पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-इंच की IPS LCD स्क्रीन है। ये फोन 12nm ऑक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक दूसरे और तीसरे कैमरे के बारे में जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है।

Nubia V70 Design में ग्राहकों को 256GB की स्टोरेज भी मिलेगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो यहां ग्राहकों को 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें ग्राहकों को 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें नोटिफिकेशन्स के लिए Live Island 2.0 फीचर भी दिया गया है।

Nubia Z70 Ultra

आपको बता दें कि बीते दिनों Nubia Z70 Ultra को चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,150mAh की बैटरी और 6.85-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। साथ ही फोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा वाले फोन की घटी कीमत, 15000 रुपये से कम में खरीदने का मौका