Move to Jagran APP

OnePlus ने स्मार्टफोन के साथ नया टैबलेट, स्मार्ट टीवी और ईयरबड्स भी किए लॉन्च, जानिए सभी के फीचर्स और कीमत

OnePlus 11 11 Pro 5G Buds Pro 2 OnePlus pad India launch Price वनप्लस ने नए स्मार्टफोन के साथ भारत में स्मार्ट टीवी टैबलेट और ईयरबड्स भी किए पेश। जानिए सभी के फीचर्स और कीमत एक साथ। PC- Oneplus India

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Tue, 07 Feb 2023 10:47 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 11 and 11 Pro 5G photo credit- Oneplus
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने आज अपनी फ़्लैगशिप OnePlus 11 स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी, टैबलेट और ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। यह सब कंपनी ने अपने Cloud 11 इवेंट के दौरान पेश किया। गौरतलब है कि वनप्लस ने इस वर्ष अपने Cloud 11 इवेंट का आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली में किया है।

OnePlus ने लॉन्च किए ये गैजेट्स

क्लॉड 11 इवेंट में कंपनी ने OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन के साथ OnePlus Pad, OnePlus TV Q2 Pro और OnePlus Buds Pro 2 भी लॉन्च किए हैं।

OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G के खास फीचर्स

कंपनी ने अपने दोनों ही फोन में 5000 mah की बैटरी के लिए 100 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। OnePlus 11 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जबकि OnePlus 11R 5G में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।

OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G की कीमत

OnePlus 11 के 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज की कीमत 56,999 रुपये और 16 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 61,999 रुपये रखी गई है। OnePlus 11R 5G के 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये और 16 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है।

OnePlus TV Q2 Pro के फीचर्स और कीमत

यह वनप्लस का एक 4K स्मार्ट टीवी है, जिसमें 65 इंच का क्यूएलईडी डिस्प्ले मिलता है। टीवी में 1200 nits की पीक ब्राइटनेस और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 2.1 चैनल सपोर्ट के साथ 70 W का स्पीकर सेटअप भी लगा हुआ है। यह टीवी एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी है। यह 10 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus Pad के फीचर्स

कंपनी ने OnePlus Pad के नाम से पहली बार अपना एंड्रॉइड टैबलेट पेश किया है। इसमें 11.61 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। वनप्लस ने इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इस टैब में Mediatek Dimensity 9000 प्रोसेसर लगा हुआ है। टैबलेट 67W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह टैबलेट 9510 mah की बैटरी और 67 W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश हुआ है।

OnePlus Buds Pro 2 के फीचर्स

वनप्लस ने अपने नए TWS OnePlus Buds Pro 2 को भी आज पेश किया है। इसके सबसे खास फीचर की बात करें तो इसमें Dolby Atmos और Google के सिग्नेचर Spatial Audio का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के अनुसार, बेहतरीन bass के लिए इसमें 6 mm के ट्विटर और 11 mm के वूफर के साथ डबल ड्राइवर की सुविधा दी गई है। इसके साथ इसमें नॉइज़ कैंसिलेशन का फीचर भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार, सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर इससे 10 घंटे तक सुना जा सकता है। इसमे कुल 39 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।