Move to Jagran APP

OnePlus 11 and 11R 5G launch: वनप्लस ने लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

OnePlus 11 and 11R 5G Smartphone Launch चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में क्लाउड 11 इवेंट में 2 नए स्मार्टफोन OnePlus 11 और OnePlus 11R 5G को लॉन्च कर दिया है। जानिए दोनों फोन के सभी फीचर्स और कीमत। (PC- Oneplus)

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Tue, 07 Feb 2023 10:08 PM (IST)
Hero Image
Oneplus 11 and 11R 5G Photo credit - Oneplus
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने आज अपनी नई फ़्लैगशिप सीरीज OnePlus 11 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज से कंपनी ने 2 नए स्मार्टफोन OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। कंपनी ने इसे नई दिल्ली में आयोजित Cloud 11 इवेंट के दौरान पेश किया है। दोनों ही फोन के 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज और 16 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल पेश हुए हैं।

इसके सबसे खास फीचर की बात करें तो दोनों ही फोन में 5000 mah की बैटरी के लिए 100 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। OnePlus 11 में लेटैस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है। तो वहीं OnePlus 11R 5G में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।

OnePlus 11 5G के फीचर्स

1 डिस्प्ले- फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन से Quad HD+ Fluid Amoled डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया है।

2 प्रोसेसर- वनप्लस 11 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगाया है। बता दें कि यह क्वालकॉम का सबसे नया प्रोसेसर है।

3 कैमरा- कंपनी ने अपने इस नए फोन में Hasselblad कंपनी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगाया है। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 48 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा पंच होल डिस्प्ले में मौजूद है।

4 रैम और मेमोरी- इस फोन में 16 GB तक की रैम और 256 GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

5 ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 के साथ पेश हुआ है।

6 बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन में 100 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। कंपनी के अनुसार फोन 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

7 वजन- फोन का वजन 205 ग्राम है।

8 अन्य फीचर्स- बेहतरीन साउंड के लिए फोन में Dolby Atmos का फीचर दिया है। इसमें डुअल स्पीकर्स, डुअल वाई फ़ाई के साथ ब्लूटूथ

9 रंग- वनप्लस 11 Eternal Green और Titan Black जैसे 2 कलर्स में आया है।

OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G की कीमत

OnePlus 11 के 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज की कीमत 56,999 रुपये और 16 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 61,999 रुपये रखी गई है। OnePlus 11R 5G के 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये और 16 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है।OnePlus 11 बिक्री के लिए 14 फरवरी से और OnePlus 11R मॉडल 28 फरवरी से उपलब्ध होगा।   

यह भी पढ़ें- Fire Boltt ने दो नई स्मार्टवॉच की लॉन्च, जानिए दोनों के फीचर्स और कीमत एक साथ