OnePlus 12 Series Launch: लॉन्च हुए OnePlus 12 5G और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 12 Series Launch LIVE Updates वनप्लस आज भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 12 5G और OnePlus 12R को लॉन्च कर दिया। इन दो स्मार्टफोन के साथ कंपनी OnePlus Buds 3 ईयरबड्स को भी पेश किया है। वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन होम मार्केट चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इंडियन मार्केट के साथ-साथ इस फोन को ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus आज इंडियन और ग्लोबल मार्केट में लेटेस्ट OnePlus 12 सीरीज के स्मार्टफोन और OnePlus Buds 3 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस के फ्लैगशिप सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं, जिनमें OnePlus 12 5G और OnePlus 12R शामिल हैं। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 12 5G और OnePlus 12R को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon प्रोसेसर के साथ पेश किए गए हैं।
A new era of smartphone awaits you!
Tune in to the #SmoothBeyondBelief Launch event and welcome an array of new OnePlus devices.
Catch us live at 7:30 PM: https://t.co/JlyLNhj4hq pic.twitter.com/hNVGj1t5j4
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 22, 2024
OnePlus 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : इस स्मार्टफोन में 2K रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेस रेट वाला 6.82 इंच का 3168 x 1440 (QHD+) ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इस सुपर फ्लूइड डिस्प्ले की ब्राइटनेस 4500 निट्स है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर करती है। LTPO टेक्नोलॉजी पर बनी यह डिस्प्ले सिंगल-पिक्सेल कैलिब्रेशन के साथ आती है।
प्रोसेसर : वनप्लस के इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो सीपीयू-वाइटलाइजेशन, 12 RAM रियल फ्लैगशिप, ट्रिनिटी इंजन के साथ पेश किया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए ट्रिनिटी इंजन को वनप्लस का खुद डेवलप किया है। यह जरूरत के मुताबिक हार्डवेयर कैपेसिटी को अनलॉक करता है।
बैटरी और चार्जिंग स्पीड: OnePlus 12 5G स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5400mAh का बैटरीपैक दिया गया है, जो 100W SUPERVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 26 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही यह फोन 50W वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है।
रैम और स्टोरेज: OnePlus का यह फोन दो रैम और स्टोरेज के ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन 16GB और 12GB रैम के साथ ऑप्शन के साथ 256GB/512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वनप्लस के लेटेस्ट फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा: OnePlus 12 5G स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा सोनी का 50MP वाइड एंगल लेंस है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके साथ फोन में 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में दिया पेरिस्कोपिक लेंस 3X ऑप्टिकल जूम और 120X डिजिटल जूम सपोर्ट करता है।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सेंसर सोनी का IMX615 लेंस है, जिसका अपर्चर ƒ/2.4 है। लेटेस्ट वनप्लस 12 में Hasselblad Lens का सपोर्ट दिया गया है।