Move to Jagran APP

OnePlus 12 vs OnePlus 12R: परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा सहित फीचर्स के मामले में कौन सा फोन बेहतर, जानिए डिटेल

सीरीज में OnePlus 12 5G और OnePlus 12R को लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने OnePlus Bud 3 भी लॉन्च किए हैं। सीरीज को इंडियन मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी उतारा गया है। दोनों ही फोन दो दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किए गए हैं। हम यहां दोनों के स्पेसिफिकेशन का कंपेरिजन करने वाले हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Tue, 23 Jan 2024 09:49 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 12 5G और OnePlus 12R का कंपेरिजन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस की OnePlus 12 सीरीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार ब्रांड ने इस सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में OnePlus 12 5G और OnePlus 12R को लॉन्च किया गया है। इसके साथ कंपनी ने OnePlus Bud 3 भी लॉन्च किए हैं। सीरीज को इंडियन मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी उतारा गया है। हम यहां इन दोनों के स्पेसिफिकेशन्स का कंपेरिजन करने वाले हैं।

स्पेसिफिकेशन 

स्पेक्स OnePlus 12 5G 
OnePlus 12R
डिस्प्ले 6.82-inch 3168 x 1440 (QHD+) ProXDR 6.78 इंच एमोलेड, 2780 x 1264 रेजॉल्यूशन
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 Snapdragon 8 Gen 2
ओएस Android 14 Android 14
कैमरा 50MP+64MP+48MP 50MP+8MP+2MP
बैटरी 5400mAh 5500 mAh
रैम/स्टोरेज 12GB+ 256GB, 16GB+512GB  8GB+128GB, 16GB+256GB
कनेक्टिविटी

वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट

वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट

कलर 

Flowy Emerald, Silky Black

Cool Blue, Iron Gray

OnePlus 12 5G प्राइस

16GB+512GB स्टोरेज- 69,999 रुपये 

12GB+ 256GB स्टोरेज- 64,999 रुपये 

OnePlus 12R की कीमत 

8GB+128GB स्टोरेज- 39,999 रुपये 

12GB+256GB स्टोरेज- 45,999 रुपये 

ये भी पढ़ें- OnePlus 12 Series Launch: लॉन्च हुए OnePlus 12 5G और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स