Move to Jagran APP

OnePlus 6T भारत में लॉन्च, फोन में दिए गए हैं ये खास फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने अपना पहला OnePlus स्मार्टफोन 2014 में भारत में लॉन्च किया था

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 31 Oct 2018 11:06 AM (IST)
OnePlus 6T भारत में लॉन्च, फोन में दिए गए हैं ये खास फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। OnePlus 6T 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो गया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने अपना पहला OnePlus स्मार्टफोन 2014 में भारत में लॉन्च किया था। उसके बाद से कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है। हाल ही में रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus ने Samsung और Apple को प्रीमियम सेगमेंट में पीछे छोड़ दिया। कंपनी के सीईओ पेट लाउ ने अमेरिका में आयोजित लॉन्च इवेंट में भारतीय यूजर्स का शुक्रिया अदा किया। आइए, जानते हैं इसके मुख्य फीचर्स, कीमत और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

OnePlus 6T: कीमत

OnePlus 6T को तीन मेमोरी वेरिएंट 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। OnePlus 6T के 6GB/128GB मेमोरी वेरिएंट की भारत में कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है और 8GB/256GB की कीमत 45,999 रुपये है।

OnePlus 6T: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिस्प्ले की, OnePlus 6T में 6.41 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2340X1080 है और आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है।

डिजाइन

OnePlus 6T वाटर ड्रॉप नॉच फीचर के साथ आता है। अगर, इस फोन की तुलना OnePlus 6 से करें तो इसका नॉच OnePlus 6 के मुकाबले कम दिया गया है साथ ही डिस्प्ले साइज ज्यादा दिया गया है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।

परफार्मेंस

OnePlus 6T Qualcomm स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है। OnePlus 6T के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Google के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9 Pie पर रन करता है। साथ ही इसमें OnePlus का यूजर इंटरफेस ऑक्सीजन ओएस दिया गया है। फोन में बूस्ट मोड दिया गया है जो इसमें ऐप लोड होने में अन्य फोन के मुकाबले 20 फीसद कम समय लगाता है।

कैमरा

OnePlus 6T के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX371 सेंसर EIS और f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा ड्यूल LED फ्लैश के साथ दिया गया है। बैक में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony IMX519 सेंसर f/1.7 अपर्चर के साथ और 20 मेगापिक्स का सेकेंडरी कैमरा Sony IMX376K सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन से आप 4K वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं।

स्टोरेज

OnePlus 6T 6GB और 8GB रैम वेरिएंट के साथ ही 128GB और 2566GB मेमोरी के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी नहीं दिया है यानी कि यूजर्स को फोन मे ज्यादा स्पेस मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस आदि फीचर्स दिए गए हैं। वहीं फोन 4G ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।

बैटरी

OnePlus 6T में 3,700 एमएएच की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें OnePlus 6 के मुकाबले 23 फीसद ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है।

उपलब्धता

OnePlus 6T को आप 1 नवबंर से ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स से खरीद सकते हैं। फोन को ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Amazon की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं OnePlus 6T को आप रिलायंस डिजिटल और क्रोमा के साथ ही OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

ऑफर्स

  • OnePlus 6T पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस Jio यूजर्स को अनलॉक द स्पीड ऑफर के तहत 5,400 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके लिए Jio यूजर्स को 299 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज कराना होगा। इस कैशबैक में यूजर्स को 150 रुपये के 36 वाउचर्स दिए जाएंगे जिसे आप ऑनलाइन जियो स्टोर और माई जियो ऐप पर देख सकते हैं। 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।
  • OnePlus 6T को खरीदने वाले यूजर्स को लोकप्रिय बैंको के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। अगर आप OnePlus 6T को 1 नवबंर से 5 नवबंर के बीच Amazon से ऑर्डर करते हैं या खरीदते हैं तो आपको नो ईएमआई के साथ ही 1,000 रुपये का अतिरिक्त Amazon Pay बैलेंस मिलता है। इसके अलावा 500 रुपये का डिस्काउंट Amazon Kindle पर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:

Diwali 2018: Jio और BSNL ने पेश किया स्पेशल रिचार्ज ऑफर, मिलेगा 100 फीसद कैशबैक

इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें 6000 रुपये से कम वाले ये स्मार्टफोन्स

Asus Zenfone Lite L1 रिव्यू: क्या बजट रेंज में शाओमी के स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती?