OnePlus 6T McLaren Edition भारत में लॉन्च, 10GB रैम और Warp चार्ज तकनीक से है लैस
OnePlus 6T McLaren Edition 10 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, McLaren ब्रांड समत नई Warp 30 तकनीक के साथ पेश किया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 14 Dec 2018 09:39 AM (IST)
मुंबई (साक्षी पंड्या)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने 6T के McLaren Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया गया। यह OnePlus 6T का प्रीमियम वेरिएंट है। OnePlus 6T McLaren Edition 10 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, McLaren ब्रांड समत नई Warp 30 तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 50,999 रुपये है। इस फोन के साथ लॉन्च ऑफर्स भी दिए गए हैं। पढ़ें इसकी स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च ऑफर डिटेल्स:
Do more. Experience the power of 10 GB of RAM on the #OnePlus6T McLaren Edition. pic.twitter.com/QrPXKEPJlY
— OnePlus (@oneplus) 11 December 2018
OnePlus 6T McLaren Edition की कीमत और लॉन्च ऑफर:
OnePlus 6T McLaren Edition की भारत में कीमत 50,999 रुपये है। इसकी बिक्री 15 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। साथ ही इसे चुनिंदा शहरों में वनप्लस के ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही OnePlus 6T McLaren Edition को नई दिल्ली में स्थित नए वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर में 13 दिसंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि यह स्टोर कनॉट प्लेस में शुरू किया गया है।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक कार्ड से EMI के जरिए पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही पुराने वनप्लस हैंडसेट को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का ऑफर मिलेगा। साथ ही अन्य डिवाइस पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
OnePlus 6T McLaren Edition की खासियत:OnePlus 6T McLaren Edition को कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ पेश किया गया है। यह रियर पैनल पर ग्लास के नीचे दिया गया है। फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। इसके निचले हिस्से पर McLaren का लोगो मौजूद है। यह Warp 30 तकनीक को सपोर्ट करता है यानी इस फोन में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि 20 मिनट के चार्ज में फोन की बैटरी दिनभर चल सकती है। इसके अलावा सभी फीचर्स पहले जैसे ही हैं।
OnePlus 6T McLaren Edition के फीचर्स:
OnePlus 6T में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340X1080 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। इसमें 6 और 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसपर ऑक्सीजन ओएस की स्कीन दी गई है। इसमें मेंनॉन-रिमूवेबल 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
OnePlus 6T का कैमरा:OnePlus 6T में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन f/1.7 अपर्चर के साथ EIS दिया गया है। OnePlus6T के रियर कैमरा के प्राइमरी लेंस में Sony IMX 519 सेंसर और सेकेंडरी में 20 मेगापिक्सल Sony IMX 376K सेंसर मौजूद है। इसके रियर कैमरा से 30/60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और स्लो-मोशन में वीडियोज 240 fps (1080p) और 480fps (720p) में रिकॉर्ड की जा सकती हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें Sony IMX 371 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इससे 1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।