100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग , 16GB रैम और 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का ये खास फोन, यहां जानें जरूरी खूबियां
OnePlus अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लाया है जिसे OnePlus Ace 3 के नाम से जाना जाता है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। बता दें कि भारत में इस फोन को OnePlus 12R के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है। Ace 3 में आपको 5500mAh की बैटरी 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने चीन में अपने लेटेस्ट फोन OnePlus Ace 3 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है , जिसे गुरूवार यानी 4 जनवरी को लॉन्च किया गया है। इस फोन को भारत में OnePlus 12R के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है। इसे 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5,500mAh की बैटरी , 50MP प्राइमरी सेंसर और 16GB तक रैम मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
OnePlus Ace 3 की कीमत
- OnePlus Ace 3 की कीमत की बात करें को इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 यानी लगभग 30,000 रुपये और 16GB रैम + 512GB मॉडल की कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 33,000 रुपये तय की गई है।
- वहीं इसके 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,499 यानी लगभग 40,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे मून सी ब्लू, मिंग शा जिन और स्टार ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है।
- इस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे 15 जनवरी से सेल पर लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - 108MP कैमरा, 5,800mAh की बैटरी और 16GB रैम के साथ आएगा Honor का ये खास फोन, यहां जानें पूरी डिटेल
OnePlus Ace 3 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इस फोन में आपको 6.78-इंच का ओरिएंटल AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 4,500nits पीक ब्राइटनेस, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz क्विक सैंपलिंग रेट और 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है।प्रोसेसर- Oneplus के इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB या 16GB LPDDR5x र एड्रेनो 740 GPU और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है।कैमरा- OnePlus Ace 3में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है।
फ्रंट कैमरा- सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का फ्रंट सेंसर मिलता है।बैटरी- OnePlus Ace 3 में आपको 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को केवल 27 मिनट में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।यह भी पढ़ें - iPhone 17 में मिलेगा 24MP सेल्फी कैमरा, जानें कब लॉन्च होगा Apple का ये फ्लैगशिप डिवाइस