OnePlus ने पेश किया अपना पहला टैबलेट, यूजर्स को मिलेगा स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस
OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए अपना पहला टैबलेट लॉन्च किया। इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट 9510mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मिलता है। कंपनी ने अपने सलाना इवेंट में इसकी घोषणा की। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 08 Feb 2023 02:49 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में टॉप ब्रांड्स में गिने जाने वाले स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने अब टैबलेट के मार्केट में भी कदम रख लिया है। हाल ही में कंपनी ने अपने सबसे पहले टैबलेट OnePlus Pad को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह वनप्लस ने बहुप्रतीक्षित गैजेट रहा है,जिसे टैबलेट यूजर्स को तेज और स्मूथ अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस पैड में एल्यूमीनियम एलोय से बनी एक यूनीबॉडी मेटल बॉडी है, जिसमें एक केंद्रित रियर कैमरा दिया गाया है। वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2.5D कर्व्ड कॉर्नर हैं, जिसमें 6.54mm स्लिम बेजल्स और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।इस टैबलेट को हेलो ग्रीन शेड में पेश किया गया है। इस पैड को एक्सेसराइज करने के लिए यूजर्स मैग्नेटिक कीबोर्ड और वनप्लस स्टाइलो स्टाइलस खरीद सकते हैं।
इस टैबलेट में 7:5 का एक आस्पेक्ट रेशियो मिलता है, जो कंपनी के अनुसार ईबुक की ज्यादा लाइन और स्प्रेडशीट में ज्यादा Rows दिखाता है। इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक सपोर्ट के साथ 11.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है।यह भी पढ़ें - Paytm Payments Bank ने UPI में जोड़ा RuPay Credit कार्ड, QR कोड का उपयोग कर पेमेंट करना होगा आसान