Move to Jagran APP

12GB रैम और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus Nord 4 फोन हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलते हैं दमदार फीचर्स

वनप्लस ने अपने समर लॉन्च 2024 इवेंट में अपने लेटेस्ट फोन वनप्लस नॉर्ड 4( OnePlus Nord 4) को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का मिड रेंज का प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 29999 रुपये से शुरू होती है। यह डिवाइस अपने सक्सेसर की तुलना में काफी सस्ता है। इस फोन में 12GB रैम 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलती है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 16 Jul 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
लॉन्च हो गया Oneplus का मिड रेंज प्रीमियम फोन , जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद वनप्लस ने भारत में अपने कस्टमर्स के लिए अपने समर लॉन्च इवेंट 2024( Summer Launch Event 2024) में नॉर्ड 4( OnePlus Nord 4) को लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को वनप्लस नॉर्ड 3 के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है। हालांकि कीमत में नया डिवाइस  कम कीमत में आता है।

कीमत की बात करें तो नॉर्ड 4 की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये से कम है। वनप्लस फोन में मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है और इसे 4 साल के लिए एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड भी दिया जाएगा। यहां हम इस डिवाइस के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

OnePlus nord 4 की भारत में कीमत

इस डिवाइस को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 8GB रैम + 128GB, 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB शामिल है। इस डिवाइस को Amazon पर 2 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल - 29,999 रुपये
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल - 32,999 रुपये
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल -35,999 रुपये
इस डिवाइस की प्री-बुकिंग 20 जुलाई से 30 जुलाई तक लाइव रहेगी। 

यह भी पढ़ें - LinkedIn यूजर्स को मिला इंस्टाग्राम जैसा वीडियो फीचर, जानिए कैसे करना है यूज?

OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- OnePlus Nord 4 में 6.74-इंच U8+ OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर - इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS4.0 स्टोरेज मिलता हैं। OnePlus Nord 4 को 4 साल का Android अपडेट और 6 साल का सुरक्षा पैच मिलेगा।

कैमरा- इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य Sony LYT600 सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 16MP का सेंसर है।

बैटरी- बैटरी की बात करें तो इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी है। यह केवल 28 मिनट में फोन को 1 से 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है।

यह भी पढ़ें - Smartphone Shipment: 2024 की दूसरी तिमाही में सैमसंग का जलवा बरकरार, बिक्री में एपल पीछे छूटा