Move to Jagran APP

OnePlus Pad Go: 8 जीबी रैम और 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का सस्ता टैबलेट, कर सकेंगे 4K वीडियो शूट

OnePlus Pad Go Launched in India टैबलेट अमेजन फ्लिपकार्ट वनप्लस वेबसाइट रिलायंस डिजिटल क्रोमा और प्रमुख ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। यह 12 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और इस पर 2000 रुपये की बैंक डिस्काउंट मिलेगा। वनप्लस पैड गो 8GB रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। टैबलेट 8000mAh की बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Fri, 06 Oct 2023 01:53 PM (IST)Updated: Fri, 06 Oct 2023 01:53 PM (IST)
भारत में वनप्लस पैड गो की कीमत 8GB/128GB वाईफाई वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Pad Go को आखिरकार कंपनी ने इंडिया में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुआ नया OnePlus Pad Go टैबलेट 2.4K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस स्पीकर और 8+256GB मॉडल के साथ आता है।

टैबलेट अमेजन, फ्लिपकार्ट, वनप्लस वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और प्रमुख ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने पहले ही कई प्रमुख स्पेक्स और फीचर्स का खुलासा कर दिया था। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

भारत में OnePlus Pad Go की कीमत

  • भारत में वनप्लस पैड गो की कीमत 8GB/128GB वाईफाई वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है।
  • वनप्लस पैड गो 8GB/128GB LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB/256GB LTE मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है।
  • यह 12 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और इस पर 2,000 रुपये की बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
  • इसके अलावा 1,399 रुपये का फोलियो कवर इसके साथ फ्री में मिलेगा। सेल 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
  • टैबलेट अमेजन, फ्लिपकार्ट, वनप्लस वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और प्रमुख ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

OnePlus Pad Go की स्पेसिफिकेशन्स

  • परफॉरमेंस: OnePlus Pad Go में 2.4K पिक्सल रिज़ॉल्यूशन (सेगमेंट-फर्स्ट), टीयूवी रीनलैंड ब्लू-लाइट फिल्टर के साथ 11.35 इंच का डिस्प्ले ।
  • ऑडियो: टैबलेट क्वाड स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट।
  • सॉफ्टवेयर: Android 13-आधारित OxygenOS 13.1.
  • प्रोसेसर: माली-जी57 एमपी2 जीपीयू के साथ हेलियो जी99 ऑक्टा-कोर एसओसी।
  • मेमोरी: वनप्लस पैड गो 8GB रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है।
  • बैटरी: 8,000mAh की बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी 514 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 40 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक का वादा करती है।
  • कैमरा: रियर कैमरा 13MP सेंसर है जिसमें 4K 30 FPS तक वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता है। फ्रंट कैमरा 8MP का है जिसमें 1080p 30fps वीडियो शूटिंग कर सकते हैं।
  • कनेक्टविटी ऑप्शन: ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6, जीपीएस और एक यूएसबी-सी पोर्ट। हम जानते हैं कि यह LTE और 5G कनेक्टिविटी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.