Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला Oppo का सस्ता फोन भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और खूबियां

हाल ही में Oppo ने अपने नए बजट फोन Oppo A18 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को इससे पहले UAE में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम रखी गई है। इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी और 12GB स्टोरेज जैसे कई फीचर मिलते हैं। आइय इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 05 Oct 2023 04:39 PM (IST)
Hero Image
Oppo A18 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने अपने नए बजट फोन Oppo A18 को लॉन्च दिया है। कंपनी ने इस फोन को पहले UAE में लॉन्च  किया था, मगर इसके साथ इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। आज यानी 5 अक्टूबर को कंपनी ने इस डिवाइस को भारत में पेश किया है।

बता दें कि इस डिवाइस की कीमत 10000 रुपये से कम होगी। फीचर्स की बात करें तो Oppo A18 में 5000mAh की बैटरी, 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, 8MP मुख्य सेंसर और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलता है। आइये इसके बारे में जानते है।

बजट स्मार्टफोन में एचडी+ डिस्प्ले है और यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है। डिवाइस में मीडियाटेक चिपसेट है और यह 5000 एमएएच की बैटरी द्वारा समर्थित है।

Oppo A18 की कीमत

Oppo A18 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये तय कर दी है। इस डिवाइस को ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को आप Oppo स्टोर से ऑनलाइन और रिटेल स्टोर से ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी जैसे टॉप नॉच फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo A18, जानें क्यों खास है ये डिवाइस

Oppo A18 के स्पेसिफिकेशंस

  • Oppo A18 में आपको 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 720nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • इस बजट स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो Oppo A18 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP मुख्य सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है ।
  • इसके अलावा इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

बता दें कि कंपनी भारत में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Flip N3 को लॉन्च करने वाली है। इसने डिवाइस के लॉन्च को लेकर टीज करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ये स्मार्टफोन 12 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Oppo Find N3 Flip: इंडियन मार्केट में जल्द एंट्री करेगा ओप्पो का नया धांसू फ्लिप फोन, कंपनी ने किया टीज