Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी जैसे टॉप नॉच फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo A18, जानें क्यों खास है ये डिवाइस

Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A18 को UAE में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में आपको 5000mAh बैटरी मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर 90Hz रिफ्रेश रेट और डुअल सिम की सुविधा मिलती है। इस डिवाइस की कीमतों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइये जानते हैं कि Oppo के इस नए फोन में क्या खास दिया गया है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 28 Sep 2023 08:15 PM (IST)
Hero Image
टॉप नॉच फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo A18, जाने क्यों खास है ये डिवाइस

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन A18 को UAE में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को आज यानी गुरुवार 28 सितंबर को लॉन्च किया गया है।। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी, मीडियाटेक प्रोसेसर और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।

बता दें कि इस डिवाइस के ज्यादातर फीचर्स Oppo A38 के समान ही हैंष। इस डिवाइस को इस महीने की शुरुआत में ही पेश किया गया था,जो अब UAE के साथ-साथ भारत में भी खरीदने के लिए उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो ओप्पो A18 मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोससर और 5,000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है।

Oppo A18 की कीमत

इस फोन की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालंकि कंपनी ने इस एक बजट हैंडसेट के तौर पर लॉन्च किया है, जो सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर्स इसे ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें - iPhone 15 के लिए बजट है टाइट तो ले डालिए iPhone 13, नए फोन के लॉन्‍च के साथ ही मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Oppo A18 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

  • Oppo A18 में 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट, 720nits के पीक ब्राइटनेस और 89.90 प्रतिशत के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है।
  • इसके अलावा ये डिवाइस डुअल-सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो Oppo A18 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर है, जिसे माली G52 MC2 GPU, 4GB LPDDR4x रैम और 128GB EMMC5.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में 4GB तक वर्चुअल रैम भी दी गई है।
  • कैमरा की बात करे तो इस डिवाइस में डुअल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 8MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा Oppo A18 में 5,000mAh की बैटरी दी है।इस हैंडसेट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

यह भी पढ़ें - 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A2 Pro, जानें क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस