Move to Jagran APP

OPPO A1x 5G: ओप्पो का सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन लॉन्च, 6GB रैम के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर

OPPO A1x 5G ओप्पो ने मार्केट में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ओप्पो ए1एक्स में फ्लैट फ्रेम डिजाइन है। यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 30 Mar 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
OPPO A1x 5G has been launched as a new budget 5G smartphone
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओप्पो ने चीन में ए-सीरीज का नया फोन लॉन्च किया है। नया ओप्पो स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है और यह एक बजट ऑफर है। कंपनी ने चीन में OPPO A1x 5G लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी SoC चिपसेट है।

फोन में दमदार बैटरी भी है। इस साल लॉन्च हुए कई ओप्पो फोन की तरह, A1x 5G में फ्लैट फ्रेम डिजाइन है। रियर पैनल भी फ्लैट है और इसमें कैमरा सेटअप के लिए दो बड़े सर्कुलर कटआउट हैं। आइये डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

OPPO A1x 5G की कीमत

OPPO A1x 5G स्मार्टफोन चीन में दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। बेस मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसकी कीमत CNY 1399 (लगभग 16,700 रुपये) है। OPPO A1x 5G का 8GB रैम वैरिएंट भी है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत CNY 1599 (लगभग 19,100 रुपये) है। फोन को दो कलर ऑप्शन- Quite Sea Blue और Starry Sky Black में लॉन्च किया गया है।

OPPO A1x 5G की स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS LCD है। स्क्रीन 1612 x 720 पिक्सल का एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। फ्रंट कैमरे के लिए फोन के टॉप सेंटर में वॉटरड्रॉप नॉच भी है। फोन 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट है। स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश के लिए दो सर्कुलर कटआउट हैं। फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का मेन कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा है।

OPPO A1x 5G के फीचर्स

फोन में 5000mAh की बैटरी है। इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर भी है, जो एक एंट्री-लेवल 5G प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में वाई-फाई 5, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 के लिए सपोर्ट है। A1x 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट है। फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 पर रन करता है। स्मार्टफोन ColorOS 12 की स्किन के साथ आता है। A1x 5G का वजन लगभग 186 ग्राम है।