Move to Jagran APP

Oppo A3x 5G Launched: ओप्पो लाया वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, 13 हजार रुपये से कम है शुरुआती दाम

12-13 हजार रुपये में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आज ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo A3x 5G फोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह फोन वाइट ब्लैक और पर्पल कलर में लाया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये से कम रखी गई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 01 Aug 2024 03:27 PM (IST)
Hero Image
Oppo A3x 5G Launched: ओप्पो लाया तगड़ा फोन, पानी में करेगा काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo A3x 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो वेरिेएंट में लाया गया है। ओप्पो का यह फोन वाइट, ब्लैक और पर्पल कलर में लाया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये से कम रखी गई है। अगर आप भी 12-13 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओप्पो का न्यूली लॉन्च फोन आपको पसंद आ सकता है। आइए जल्दी से ओप्पो के न्यूली लॉन्च फोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

Oppo A3x 5G के स्पेक्स

MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर

ओप्पो फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 8 cores सीपीयू स्पीड कोर और ARM Mali-G57 MC2@1072MHz जीपीयू के साथ लेकर आई है।

120hz अल्ट्राब्राइट डिस्प्ले

फोन को कंपनी HD+ (1604 × 720) पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन 1000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

4GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज

ओप्पो फोन को कंपनी 4GB + 64GB; 4GB + 128GB वेरिएंट में लाती है। इसके अलावा, फोन LPDDR4X@2133MHz, 2 × 16 bits रैम टाइप और eMMC 5.1 रोम टाइप के साथ आता है।

5100mAh की पावरफुल बैटरी

ओप्पो फोन को कंपनी 5100mAh की पावरफुल बैटरी और 45W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर के साथ लाई है।

32MP मेन कैमरा

ओप्पो फोन को कंपनी 8MP मेन, 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। फ्रंट कैमरा Video, Photo, Portrait, Night, Pano, Time-lapse, Sticker, Extra HD मोड के साथ आता है।

स्प्लैश प्रूफ सेंसटिविटी

ओप्पो का नया फोन पानी की बूंदों वाली स्क्रीन के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि फोन अलग-अलग तरह के लिक्विड गिरने के बाद भी आसानी से खराब नहीं होता। फोन IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Launched: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला फोन, चेक करें दाम

Oppo A3x 5G की कीमत

Oppo A3x 5G को कंपनी ने 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है-

  • ओप्पो फोन के 4GB+64GB वेरिएंट को 12,499 रुपये में लाया गया है।
  • ओप्पो फोन के 4GB+128GB वेरिएंट को 13,499 रुपये में लाया गया है।