Move to Jagran APP

Oppo A5 पावरफुल बैटरी के साथ बजट रेंज में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo A5 चुपके से भारत में लॉन्च हो गया है, इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था

By Harshit HarshEdited By: Updated: Sat, 25 Aug 2018 07:35 AM (IST)
Hero Image
Oppo A5 पावरफुल बैटरी के साथ बजट रेंज में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo A5 को चुपके से भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो का यह मिड बजट रेंज वाला स्मार्टफोन में iPhone X की तरह ही ड्यूल रियर कैमरा और नॉच फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को भारत में मिड बजट रेंज में लॉन्च किया गया है, यानी फोन की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। फोन ब्लू और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला शाओमी के मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन्स से होगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स के बारे में

Oppo A5 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- सबसे पहले बात करते हैं इस समार्टफोन के डिस्प्ले फीचर्स की, इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720X1520 पिक्सल्स दिया गया है, जिसका असपेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2.5D डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है।

परफार्मेंस- फोन के परफार्मेंस की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन 4जी, 3जी के साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

मेमोरी- फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा- फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर के साथ और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ब्यूटीफिकेशन दिया गया है।

बैटरी- फोन में 4,320 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावों के मुताबिक फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे के वीडियो प्लेबैक और 11 घंटे के गेमिंग को सपोर्ट करती है। 

Vivo Y83 से होगा मुकाबला

Vivo Y83 में 6.22 इंच की फुल-व्यू आईपीएस एचडी प्ल्स डिस्प्ले दी गई है, जिसका असपेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन के आगे और बैक साइड में 2.5D कर्व्ड ग्लास लगाया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन मीडिया टेक हेलियो P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इस स्मार्टफोन की मेमोरी की बात करें तो इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड औरियो 8.1 और फनटच ओएस 4.0 पर रन करता है। कैमरे की बात करें तो यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। सेल्फी कैमरे में फेस रिकॉगनिशन फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। पावर के लिए इसमें 3,260 mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां, नहीं तो लुट सकती है मेहनत की कमाई

Xiaomi Poco F1 इन मायनों में OnePlus 6 और Asus ZenFone 5Z को देगा टक्कर

आपके स्मार्टफोन से निकलने वाला रेडिएशन कितना है खतरनाक, ऐसे लगाएं पता