5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाला Oppo A58 4G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15000 रुपये से कम
Oppo ने अपने नए 4G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कस्टमर्स को 5000mAh की बैटरी 6.72 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। इस फोन को 15000 रुपये से कम कीमत वाली डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया है। आपको इसमें मीडियाटेक का 12nm Helio G85 प्रोसेसर मिलता है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 08 Aug 2023 12:31 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने आधिकारिक तौर पर भारत में एक नया A-सीरीज स्मार्टफोन Oppo A58 4G लॉन्च कर दिया है। यह Oppo A58 5G स्मार्टफोन का 4G LTE वर्जन है, जो पिछले साल चीन में आधिकारिक हुआ था।
इस नए फोन को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया था और जैसी कि उम्मीद थी, यह अब फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेटेस्ट स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग स्पीड मिलती है। आइये इसके बारे में जानते है।
Oppo A58 4G की कीमत
Oppo A58 4G को 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल कॉन्फिगरेशन में जारी किया गया है। इसके एकमात्र वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन इसके लिए कई बैंक ऑफर भी हैं। ग्राहकों को यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन -काले और हरे रंग में मिलता है। स्मार्टफोन पहले से ही फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।Oppo A58 4G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Oppo A58 4जी में 6.72 इंच का फुल Aचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) Aलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें सेंटर्ड पंच-होल है। पैनल में 680nits पीक ब्राइटनेस, 100% sRGB और DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट है लेकिन कोई हाई रिफ्रेश रेट नहीं है। 90Hz डिस्प्ले वाले 5G वेरिएंट की तुलना में यह प्रमुख अंतरों में से एक है।
इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर का विकल्प मीडियाटेक का 12nm Helio G85 है, जो 2GHz पर क्लॉक किया गया है। यह ग्राफिक्स-गहन कार्यों को संभालने के लिए ARM माली -G52 जीपीयू के साथ उपलब्ध है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज स्पेस है। इसे 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है।