Oppo A77s लांच हुआ 8 GB RAM के साथ, जानिये फोन की कीमत और सभी फीचर्स
Oppo A77s ओप्पो ने अपना स्मार्टफोन Oppo A77s को चीन के बाद अब भारत में भी लांच कर दिया है.इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जानिये फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:17 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A77s को लांच कर दिया है। Oppo A77s में स्नैपड्रैगन 680 दिया गया है। ओप्पो के इन दोनों फोन में एक क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं, जानिये सब कुछ विस्तार से। इस फोन का एक ही मॉडल निकाला गया है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Oppo A77s की कीमत और उपलब्धता
Oppo A77s की कीमत 17,999 रुपये है। ओप्पो का ये स्मार्टफोन सेल के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों पर 7 अक्टूबर से उपलब्ध होने जा रहा है। कंपनी ने लांच ऑफर के तहत ओप्पो A77s पर 10 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर की भी घोषणा की है। फोन को क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये खरीदने पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकेगा।
Oppo A77s के फीचर्स
- डिस्प्ले- ओप्पो A77s में 6.56 इंच के LCD पैनल से HD+ रेजॉलूशन मिलेगा. इसमें 720 x 1,612 पिक्सल का resolution मिलता है. इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
- प्रोसेसर- कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगाया है।
- कैमरा- यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ मिलता है तो वहीं इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी लगाया गया है
- बैटरी-ओप्पो ने फोन में 5000 mAh की बैटरी दी है जो 33 W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है
- रंग- यह नया फोन Sunset Orange और Starry Black जैसे 2 रंगों के साथ बाज़ार में उतरा है.
- ओएस- यह फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक ,wi-fi, फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- Flipkart Sale में रही मिल रही है Oppo K10 5G पर भारी छूट, जानिये अब कितने का हो गया है ये
Infinix Zero Ultra 5G हुआ लॉन्च, 200 MP कैमरा और 180 W के फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ बहुत कुछ है खास