Move to Jagran APP

Oppo F27 5G Launch: 45W फास्ट चार्जिंग वाला फोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 256GB स्टोरेज

ओप्पो ने भारत में एक नया मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Oppo F27 5G के नाम से लाए गए फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 SoC चिपसेट लगाया गया है। इसको दो स्टोरेज वेरिएंट में आज से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसकी सेल लाइव कर दी है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 20 Aug 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
ओप्पो ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में Oppo F27 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। F-सीरीज के तहत लॉन्च किए लेटेस्ट फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें मीडियाटेक का चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इस फोन के लिए सेल शुरू कर दी है। मिड-रेंज में लाया गया ये फोन कौन-कौन से फीचर्स ऑफर करता है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

भारत में Oppo F27 की प्राइस और सेल

भारत में ओप्पो F27 की कीमत 8GB/128GB मॉडल के लिए 22,999 रुपये और 8GB/256GB वर्जन के लिए 24,999 रुपये है। फोन को एमरल्ड ग्रीन और एम्बर ऑरेंज कलर्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी फेडरल, ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC, वनकार्ड, SBI और अन्य सहित विभिन्न बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट दे रही है। फोन को OPPO इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

OPPO F27 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

न्यू F27 में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 X 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और सिक्योरिटी के लिए AGC-DT Star 2 ग्लास है।

प्रोसेसर

फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 SoC है जिसे Mali G57 MP2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। चिपसेट को 8GB LPDDR4X रैम और 8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 128GB/ 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

कैमरों की बात करें तो OPPO F27 में 50MP का Omnivision OV50D प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर और हेलो लाइट वाला 2MP का Omnivision OV02B1B पोर्ट्रेट कैमरा है। फ्रंट में 32MP का Sony IMX615 सेल्फी स्नैपर है।

बैटरी/चार्जिंग

फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ColorOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है। फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

कंपनी का कहना है कि यह फोन हाई-स्ट्रेंथ एलॉय फ्रेमवर्क वाली आर्मर बॉडी, IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग, 300 प्रतिशत अल्ट्रा वॉल्यूम मोड और 50 महीने का फ्लूएंसी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, डुअल सिम, वाई-फाई 5 802.11ax, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और GPS शामिल हैं।

ओप्पो F27 में नया क्या है?

ओप्पो एफ 27 इस साल की शुरुआत में ओप्पो 25 Pro के बाद आया है और ओप्पो F27 Pro+ में शामिल हो गया है, जो पहले से ही भारत में बेचा जा रहा है। ओप्पो F27 का स्क्रीन साइज ओप्पो F25 Pro और ओप्पो F27 Pro+ के लगभग समान है। ओप्पो F27 और ओप्पो F25 Pro में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ें- 32MP अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा वाले Oppo F27 5G की पहली सेल हुई लाइव, चेक करें दाम