Oppo Find N2 Flip: 50MP कैमरे के साथ ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप भारत में हुआ लॉन्च, जानिए ऑफर और कीमत
Oppo Find N2 Flip India Launch. Offers Price Features Details चीनी स्मार्टफोन निर्माता OPPO ने सोमवार को देश में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन OPPO Find N2 Flip को लॉन्च किया है। फोन की घोषणा दिसंबर में चीन में की गई थी। (फाइल फोटो ओप्पो )
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 13 Mar 2023 02:08 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओप्पो ने पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की घोषणा की थी। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप चीन के बाहर के बाजारों में कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। कंपनी ने अब OPPO Find N2 Flip India की कीमत और ऑफर्स डिटेल की घोषणा की है।
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ आता है। फोन में 4300mAh की बैटरी और डुअल-रियर कैमरा सेटअप है। आइए, भारत में ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की कीमत, लॉन्च ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
OPPO Find N2 Flip की भारत में कीमत
भारत में Oppo Find N2 Flip की 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 कीमत रुपये रखी गई है। हैंडसेट को एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप 17 मार्च, दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और ओप्पो ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।OPPO Find N2 Flip पर ऑफर
OPPO एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड्स, कोटक बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, वन कार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से खरीदारी पर 5000 रुपये तक का कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई (9 महीने तक) की पेशकश कर रहा है। कंपनी फोन की खरीद पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ओप्पो ने ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप लिमिटेड एडिशन पास भी जारी किया है, जिससे खरीदार अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। सीमित वेरिएंट पास की कीमत 1000 रुपये है और अब यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।OPPO Find N2 Flip की स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में फुल एचडी+ (2520 × 1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन, 403 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच का ई6 एमोलेड डिस्प्ले है। OPPO Find N2 Flip पर UTG (अल्ट्रा-थिन ग्लास) का इस्तेमाल कर रहा है।ओप्पो के क्लैमशेल फोल्डेबल पर कवर डिस्प्ले में 720 × 382 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 3.26 इंच का AMOLED पैनल दिया गया है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर है। यह 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। फोन में लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ColorOS 13 वर्जन मिलता है।