Oppo के दो नए फोन हुए भारत में लॉन्च, Hasselblad कैमरा सिस्टम से हैं लैस, प्रोसेसर भी है पावरफुल
Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro को भारत में लॉन्च किया गया है। इन फोन्स में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर क्वॉड-कैमरा सेटअप एंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 और क्विक चार्जिंग बैटरी जैसे हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इनकी कीमत भी हाई-एंड फोन्स की ही तरह ही रखी गई है। फोटोग्राफी के लिए खासतौर पर ये फोन्स काफी अच्छे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई Find X8 series को भारत में लॉन्च किया है। इस नई सीरीज में दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं। ये फोन्स Find X8 और Find X8 Pro हैं। दोनों ही फोन्स में फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर, क्वॉड-कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 और क्विक चार्जिंग बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Oppo Find X8 series स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने Oppo Pad 3 और Oppo Enco X3i को भी ग्लोबली लॉन्च किया है।
Oppo Find X8 series की कीमत और बैंक ऑफर Oppo Find X8 Pro सिंगल 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Oppo Find X8 दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट- 12GB + 256GB और 16GB + 512GB में आएगा। इनकी कीमतें क्रमशः 69,999 रुपये और 79,999 रुपये रखी गई है।
सभी डिवाइस 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। इच्छुक ग्राहक पहले से ही फ्लिपकार्ट और ओप्पो के रिटेल स्टोर पर फोन को प्री-ऑर्डर करना शुरू कर सकते हैं। ग्राहक Oppo Find X8 series की पहली बिक्री पर कुछ ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेलर्स पर SBI, HDFC Bank, Kotak Bank, Bank of Baroda और IDFC First Bank बैंक कार्ड के साथ 10% का तत्काल कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी पा सकते हैं।
जो ग्राहक 3 दिसंबर से पहले अपने Find X8 Pro और Find X8 को प्री-बुक करेंगे, उन्हें एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। ग्राहक 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। साथ ही ओप्पो के लॉयल यूजर्स के लिए 3,000 रुपये तक का एडिशनल अपग्रेड बोनस भी है। इसके अलावा, ग्राहक बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे प्रमुख फाइनेंसरों से 24 महीने तक की जीरो डाउन पेमेंट स्कीम का फायदा भी उठा सकते हैं।
Oppo Find X8 के स्पेसिफिकेशन्स Oppo Find X8 और Find X8 Pro प्रो दोनों ही एंड्रॉयड 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं और डुअल-सिम (नैनो+नैनो) कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। X8 में 6.59-इंच (1,256x2,760 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500nits और 460ppi पिक्सल डेनसिटी है। Pro मॉडल में 6.78-इंच (1,264x2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 450ppi है और इसका रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस लेवल स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है।
ये भारत के पहले स्मार्टफोन हैं जिनमें MediaTek का ऑक्टा-कोर Dimensity 99400 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे TSMC की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। दोनों मॉडल 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं।Oppo Find X8 में सोनी LTY-700 सेंसर (f/1.8) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (f/2.0) के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और f/2.6 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। ये 32-मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरे से लैस है जो Oppo Find X8 Pro मॉडल पर भी उपलब्ध है।
Oppo Find X8 Pro की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में LYT-808 सेंसर (f/1.6) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (f/2.0) के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम (f/2.6) के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, और 6x ऑप्टिकल ज़ूम (f/4.3) के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
Oppo ने Find X8 में 5,630mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है जिसे 80W (SuperVOOC) और 50W (AirVOOC) के जरिए चार्ज किया जा सकता है। वहीं, Find X8 Pro में 5,910mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो सेम चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। ये फोन्स 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। Find X8 सीरीज ट्राई-स्टेट अलर्ट स्लाइडर से लैस है और इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68/IP69 रेटिंग भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने उड़ाई Jio-Airtel-Vi की नींद! कर दिया इस बड़ी सर्विस को फ्री, इन्हें होगा फायदा