25MP फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ Oppo K1 लॉन्च, हॉनर के इस फोन से होगा मुकाबला
फोन में 6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, दो रियर कैमरे और 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 10 Oct 2018 05:19 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने घरेलू मार्केट में Oppo K1 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, दो रियर कैमरे और 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Oppo K1 की कीमत:इस फोन की शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 17,100 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,799 चीनी युआन यानी करीब 19,300 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे मोका रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। चीन में Oppo K1 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। कीमत के आधार पर इस फोन का मुकाबला Honor Play से हो सकता है।
Oppo K1 के फीचर्स:
यह फोन कलरओएस 5.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 फीसद है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेससे लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 256 जीबी तक के माइक्रोएसड कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बैक पैनल पर 3जी ग्लास दिया गया है।
Honor Play: कीमत: 19,999 रुपये शुरूआती कीमत
इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इस फोन में 6.29 इंच का फुल व्यू फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन किरीन 970 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।यह भी पढ़ें:
JioTV यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फोन में फ्री में देख पाएंगे ZEE के 37 लाइव चैनलOneplus 6T को अमेजन से इस तरह करें Pre-Book, कैशबैक समेत फ्री मिल रहे बुलेट ईयरफोन
Asus Zenfone 5Z और Mi A2 को 5000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका