Move to Jagran APP

OPPO A17k Launch: बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ OPPO का धमाकेदार स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस

OPPO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OPPO A17k लॉन्च कर दिया है।इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 8MP कैमरा मिलता है। इसफोन की कीमत 10 हजार के आस-पास ऱखी गई है।इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme C35 Redmi A1+ के साथ-साथ Moto E32 से भी है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 11:42 AM (IST)
Hero Image
OPPO A17k भारत में लॉन्च, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO ने हाल ही में भारतीय बाजार में लो-एंड A17 स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब कंपनी ने चुपचाप अपने नए स्मार्टफोन OPPO A17k को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ऑपको 6.56-इंच IPS LCD, Android 12 और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme C35, Redmi A1+ के साथ-साथ Moto E32 से भी है।

OPPO A17k की कीमत

ये स्मार्टफोन केवल 4GB + 64GB वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके लिए OPPO A17k की कीमत 10,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन गोल्ड के साथ-साथ नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आप इस स्मार्टफोन को ब्रांड की वेबसाइट और देश भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा सकते हैं।

OPPO A17k के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का IPS LCD है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 600nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह Android 12 पर अधारित ColorOS 12.1 के साथ काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो OPPO A17k में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें आपको 4GB वर्चुअल रैम तकनीक के साथ 3GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। बता दें कि इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- अगर आपके पास हैं Oppo के ये 5G फोन तो Airtel 5G Plus का ले सकेंगे मजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

OPPO A17k का कैमरा

इस स्मार्टफोन में 8MP का सिंगल कैमरा सेटअप मिलताहै, जबकि फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है। यह स्मार्टफोन बेसिक स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ भी आता है। इसके अलावा इस फओन में डिवाइस 5,000mAh की बैटरी यूनिट दी गई है।

कम हुई है इन OPPO स्मार्टफोन्स की कीमतें

इस बीच OPPO ने भारत में अपने कुछ लोकप्रिय बजट और मिड-रेंज फोन की कीमतों में कटौती की है। इन मॉडलों में Oppo F21 Pro, Oppo A77 और Oppo A55 शामिल हैं। नई कीमतों में कटौती के साथ, ये मॉडल किफायती दाम में मिल रहे हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

OPPO के इन मॉडल पर 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इस स्मार्टफोनकी शुरूआती कीमत 22,999 रुपये से कम होकर 21,999 रुपये हो गई है। वहीं Oppo A77 की बाजार में नई कीमत 15,999 रुपये हो गई है। Oppo A55 की बात करें तो इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 14,499 रुपये रह गई है।

यह भी पढ़ें- Diwali Sale: सिर्फ 101 रुपये में आपके हो सकते हैं Vivo के ये स्मार्टफोन! नहीं देखी होगी पहले ऐसी डील