Oppo ने लॉन्च किए दो नए फोन, मिलते हैं कई खास फीचर्स, यहां जानें डिटेल
Oppo ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए डिवाइस पेश किए है। इस लिस्ट में A सीरीज के दो डिवाइस को शामिल किया गया है। हम Oppo A1s और Oppo A1i की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Oppo A3 Pro को पेश किया था। यहां हम आपको इन दोनों फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताएंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने कस्टमर्स के लिए चीन में दो नए फोन को पेश किया है। हम Oppo A1s और Oppo A1i की बात कर रहे हैं। जिसे हाल ही में मार्केट में एंट्री मिली है। आपको बता दें कि A1s में 512 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज, 5,000mAh और 33W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
वहीं अगर A1i के बारे में बात करें तो इसमें 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज और 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इन डिवाइस के बारे में जानते हैं।
ओप्पो A1s और A1i की कीमत
- Oppo A1s को दो स्टोरेज ऑप्शन 12GB+256GB और 12GB+512GB में पेश कया गया है। 256GB वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन यानी लगभग 14096 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,399 युआन यानी लगभग 16448 रुपये है।
- Oppo A1s को तीन कलर ऑप्शन- नाइट सी ब्लैक, डस्क माउंटेन पर्पल, और तियानशुइबी (हरा) रंग में उपलब्ध है।
- Oppo A1i को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,099 युआन यानी लगभग 12920 रुपये तय की गई है।
- वहीं इसके 12GB+256GB की कीमत 1199 युआन यानी लगभग 14096 रुपये है। इसे नाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल जैसे शेड्स में खरीदा जा सकता है। दोनों डिवाइस चीन में 19 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध है।
मिलेंगे कई खास फीचर्स
- फीचर्स की बात करें तो Oppo A1s में 6.72-इंच IPS LCD FHD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरा ऑप्शन की बात करें तो इसमें रियर पैनल में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डाइमेंशन 6002 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB तक वर्चुअल रैम, 12 GB तक LPDDR4X रैम और 512 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।
- बैटर की बात करें तो इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
- Oppo A1i में 6.56-इंच IPS LCD HD+ 90Hz स्क्रीन है। कैमरा की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 13MP का कैमरा मिलता है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डाइमेंशन 6020-चिपसेट मिलता है, जिसमें 8GB LPDDR4x रैम, 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
- बैटरी की बात करें तो इसमे 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।