Oppo Pad Neo: 8000mAh बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ नया टैबलेट, चेक करें कीमत
ओप्पो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Oppo Pad Neo लॉन्च किया है। ओप्पो का यह डिवाइस मलेशिया में लॉन्च हुआ है। इसी के साथ मलेशिया इस प्रोडक्ट के लॉन्चिंग का पहला मार्केट बन गया है। Oppo Pad Neo को कंपनी ने 11.35-inch के LCD पैनल के साथ पेश किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Oppo Pad Neo लॉन्च किया है। ओप्पो का यह डिवाइस मलेशिया में लॉन्च हुआ है। इसी के साथ मलेशिया इस प्रोडक्ट के लॉन्चिंग का पहला मार्केट बन गया है। आइए जल्दी से Oppo Pad Neo के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर डिटेल चेक कर लें-
Oppo Pad Neo के फीचर्स
चिपसेट- Pad Neo को Helio G99 चिपसेट के साथ लाया गया है। Oppo Pad Neo को कंपनी 6 GB / 8 GB of LPDDR4x RAM और 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लेकर आई है।
डिस्प्ले- Oppo Pad Neo को कंपनी ने 11.35-inch के LCD पैनल के साथ पेश किया है। डिवाइस का डिस्प्ले 2.4K रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो के 538 ग्राम वजन वाले इस पैड में 400 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
बैटरी-Oppo Pad Neo को 8,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस की बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ लाया गया है।
कैमरा- ओप्पो अपने नए टैबलेट में 8MP बैक कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ ऑफर करता है। इसके साथ ही डिवाइस में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।टैबलेट को कंपनी ने Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर के साथ पेश किया है। टैबलेट में सिम सपोर्ट, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, GPS, और UBS-C port की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ेंः CES 2024: बिना केबल के हवा में चार्ज होगा Smartphone, Infinix की तीनों नई टेक्नोलॉजी हैं कमाल