Move to Jagran APP

ओप्पो ने लॉन्च की OPPO Reno 9 Series, मिल रहे कई शानदार फीचर्स, ये हैं स्पेसिफिकेशंस

OPPO ने बीते गुरूवार चीन में अपनी OPPO Reno 9 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कुल तीन स्मार्टफोन्स-Oppo Reno 9 Pro+ Reno 9 Pro और Reno 9 शामिल हैं। चीन में इस सीरीज की कीमत CNY 3999 (लगभग 45700 रुपये) से शुरू हो रही है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 11:12 AM (IST)
Hero Image
Oppo launched its new flagship series OPPO Reno 9 in china
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी नई Reno 9 Series को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Reno 9 Pro+, Reno 9 Pro और Reno 9 स्मार्टफोन पेश किए गए। बता दें कि यह कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज है, जिसके सभी मॉडल में एक समान डिज़ाइन है और इसमें फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED कर्व्ड डिस्प्ले है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

Oppo Reno 9 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस

Reno 9 Pro+में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ HDR10+ सपोर्ट, 950nits की पीक ब्राइटनेस और 394ppi पिक्सेल डेंसिटी मिलती है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें Adreno 730 GPU, 16GB LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। बता दें कि इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें - Noise TWS Air Buds 2 भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहा 40 घंटे का प्लेबैक टाइम और कई शानदार फीचर्स

Oppo Reno 9 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सेल सेंसर है। आगे की तरफ, इसमें 32-मेगापिक्सल सेंसर और 90-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है।

Oppo Reno 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 9 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशंस Oppo Reno 9 Pro + के समान ही हैं, जिसमें सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं। यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें माली G610 MC6 GPU और 16GB LPDDR5 रैम है। Oppo Reno 9 Pro में 512GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज भी है।

कैमरे की बात करें तो इसमें स्पोर्ट्स डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है। इसमें आपको 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है।

Oppo Reno 9 के स्पेसिफिकेशंस

Oppo Reno 9 में भी वही सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन मिलते हैं, जो आपकोOppo Reno 9 प्रो+ और Oppo Reno 9 प्रो में दिखते हैं। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर के आता है, जिसमें Adreno 642L GPU और 12GB तक LPDDR5 रैम मिलता है।

इसमें भी कस्टमर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल दिया गया है। इस फोन में भी 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर शामिल है। इसमें 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है।

OPPO Reno 9 Series की कीमत

Reno 9 Pro+ के बेस 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,700 रुपये) से शुरू होती है। जबकि इसके 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,399 (लगभग 50,300 रुपये) तक जाती है। यह स्मार्टफोन बिहाई किंग, ब्राइट मून ब्लैक और टुमॉरो गोल्ड कलर शेड्स में आता है।

वहीं Reno 9 Pro की कीमत 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 40,000 रुपये) और 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,600 रुपये) है। यह ब्राइट मून ब्लैक, थोडा ड्रंकन और टुमॉरो गोल्ड कलर में आता है।

OPPO Reno 9 की कीमत 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपये) है।वहीं इसके 12GB + 512GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,000 रुपये) है। यह ऑल थिंग्स रेड, ब्राइट मून ब्लैक, टुमॉरो गोल्ड और स्लीटली ड्रंकन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। OPPO Reno 9 सीरीज़ के सभी डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 2 दिसंबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- Old Phones: फेंकने जा रहे हैं पुराना फोन तो जरा रुकिए! बड़ा काम आ सकता है आपका ये 'खजाना'