Move to Jagran APP

Oppo Reno Z ड्यूल कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 के साथ लॉन्च, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स

Oppo ने अपने Reno लाइनअप को बढ़ाना शुरू कर दिया है। Reno 10x Zoom और Reno 5G वैरिएंट को लॉन्च करने के बाद Oppo नई डिवाइस Oppo Reno Z लेकर आया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 27 May 2019 11:16 AM (IST)
Hero Image
Oppo Reno Z ड्यूल कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 के साथ लॉन्च, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo ने अपने Reno लाइनअप को बढ़ाना शुरू कर दिया है। Reno 10x Zoom, और Reno 5G वैरिएंट को लॉन्च करने के बाद Oppo नई डिवाइस Oppo Reno Z लेकर आया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोपियन बाजार में पेश किया गया है।

Oppo Reno Z की कीमत: Oppo Reno Z की कीमत €150 यानि की करीब Rs 11,700 है। यह फोन सेल के लिए जून में उपलब्ध होगा। फोन को ओशियन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकेगा। Oppo Reno Z अन्य बाजार में कब उपलब्ध होगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Oppo Reno Z फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: Reno Z की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.4 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके टॉप पर Waterdrop Notch भी दिया गया है। फुल स्क्रीन डिस्प्ले पतले बेजल्स और फिगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 6GB रैम दी गई है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन के पावर बैकअप के लिए इसमें 3950mAh की बैटरी के साथ 20W VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है।

Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Oppo A3s को Amazon से खरीदा जा सकता है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन के रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। Oppo आज भारत में अपने Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom लॉन्च करने वाली है।

Oppo के हाल ही में लॉन्च हुए मिड रेंज के स्मार्टफोन Oppo F11 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Google Maps पर इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अपनी Real Time Location

बिना इंटरनेट के भी Google Maps पर देख पाएंगे रास्ते, जानें कैसे

Instagram यूजर्स का निजी डाटा नहीं हुआ लीक, जानें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप