ये है 21,000mAh की बैटरी वाला धांसू फोन, एक बार चार्ज पर मिलेगी 94 दिन की बैटरी लाइफ
चीनी ब्रांड Oukitel ने अपना Oukitel WP19 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन 21000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है जो 94 दिन का स्टैंडबाई टाइम देती है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2022 08:10 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हर साल अधिक लोकप्रिय होते जा रहे हैं, OEMs को या तो बैटरी की क्षमता को बढ़ाना होगा या नए चिप्स को अधिक शक्तिशाली बनाना होगा ताकि यूजर्स को हर रोज इसे चार्ज करना पड़े। लेकिन, Oukitel के पास इस समस्या का समाधान है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने WP19 नामक एक नए स्मार्टफोन की घोषणा की है, जो एक विशाल 21,000mAh बैटरी के साथ आता है। दूसरे शब्दों में, अब आप इस हैंडसेट के साथ आपको अपने चार्जर की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। यह बड़ी बैटरी पैक डिवाइस को लगभग पूरे एक सप्ताह तक चलने में सक्षम बनाता है। आधिकारिक दावों के अनुसार, WP19 फोन 122 घंटे तक लगातार फोन कॉल समय, 123 घंटे का ऑडियो प्लेबैक, 36 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 2252 घंटे (या 94 दिन) का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।
Oukitel WP19 के स्पेसिफिकेशंस बता दें कि इस बड़े बैटरी में भी एक कमी है, क्योंकि इसमें 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4 घंटे लगाता है। नया Oukitel एक मजबूत स्मार्टफोन है जिसमें IP68/IP69 और MIL STD 810G डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन है। इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी + रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। Oukitel WP19 मे मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Oukitel WP19 में मिलता है 64 मेगापिक्सल का कैमराइस फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सोनी नाइट विजन आईआर मॉड्यूल भी है। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 OS पर चलता है। यह फोन AliExpress से खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 694 यूरो (लगभग 742 यूएस डॉलर और 57604 रुपये ) है