Move to Jagran APP

4000mAh बैटरी के साथ Panasonic Eluga Z1 और Z1 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने कहा है कि फोन में दिए गए कीबोर्ड की मदद से यूजर एक समय में पांच भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल कर पाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 07:33 AM (IST)
4000mAh बैटरी के साथ Panasonic Eluga Z1 और Z1 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने Eluga Z1 और Eluga Z1 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन्स में केवल रैम और इंटरनल स्टोरेज का ही अंतर है। दोनों ही फोन माइक्रोसॉफ्ट SwiftKey कीबोर्ड के साथ आते हैं। कंपनी ने कहा है कि इस कीबोर्ड की मदद से यूजर एक समय में पांच भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल कर पाएगा। पैनासोनिक के य दोनों ही हैंडसेट कंपनी के Arbo Hub के साथ पेश किए गए हैं।

Panasonic Eluga Z1 और Eluga Z1 Pro की भारत में कीमत:

Eluga Z1 की कीमत 14,490 रुपये है। वहीं, Eluga Z1 Pro की कीमत 17,490 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन की सेल 31 अक्टूबर से शुरू होगी। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद जा सकेगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Honor 8X से होगी। Honor 8X के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज के साथ क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।

Panasonic Eluga Z1, Eluga Z1 Pro के फीचर्स:

दोनों ही फओन्स ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैँ। साथ ही ये एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इनमें 6.19 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1500 है। दोनों ही फोन्स मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। जहां Eluga Z1 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं, Eluga Z1 Pro में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इनकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन्स को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Panasonic Eluga Z1 और Eluga Z1 Pro में दो रियर कैमरे मौजूद हैं। इनका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसकी कैमरा ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, ब्यूटी मोड, बैक लाइट, लाइव फोटो, ग्रुप सेल्फी और डिजिटल अवतार को सपोर्ट करती हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4 जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और ओटीजी सपोर्ट वाला माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honor 8X के फीचर्स:

यह फोन EMUI 8.2.0 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। यह फोन 12nm हाईसिलिकॉन किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 5V/2A (10W) तक की पावर इनपुट को सपोर्ट करती है।

इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

www.jagran.com/technology/latest-launch-honor-8x-launch-in-india-know-price-and-specifications-18540826.html

यह भी पढ़ें:

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल: इन 5 गैजेट्स पर मिल रहा 30000 रुपये तक का डिस्काउंट

5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की रेस में OnePlus, वर्ष 2019 में लॉन्च कर सकता है Oneplus 7

10000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ Alcatel 3T 8 टैबलेट, Lenovo Tab 7 से होगा मुकाबला