भारत में लॉन्च हुए पैनासोनिक के दो नए कैमरे, जानिए फीचर्स और कीमत
ल्यूमिक्स जी7 और ल्यूमिक्स जी85 दोनों ही कैमरे में सिंगल लेंस मिररलेस फीचर्स शामिल हैं।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपने दो कैमरे लॉन्चx किए हैं। इन कैमरे में ल्यूमिक्स जी7(Lumix G7) और ल्यूमिक्स जी85(Lumix G85) शामिल हैं। दोनों ही कैमरे में सिंगल लेंस मिररलेस फीचर्स शामिल हैं। दोनों ही कैमरे को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यूजर्स इन कैमरे के साथ आसानी से यूट्यूब ट्यूटोरिय शूट कर सकते हैं।
कीमत
ल्यूमिक्स जी7 की कीमत 53,990 रुपए है। यूजर ल्यूमिक्स जी7 को 1442 मिमी+ 45150 मिमी डुअल किट के विकल्प के साथ 58,990 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, ल्यूमिक्स जी85 की कीमत 72,990 रुपए है।
इससे पहले मशहूर कैमरा ब्रांड ‘गोप्रो’(GoPro) ने भारत में अपना वॉटरप्रूफ कैमरा लॉन्च किया। कंपनी ने अपने इस एक्शन कैमरा का नाम ‘हीरो’ (HERO) रखा है। कंपनी के मुताबिक ‘गो प्रो हीरो’ 10 मीटर तक की पानी की गहराई में खराब नहीं होगा। ‘हीरो गो प्रो’ में वाइड एंगल व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- कैमरे में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है।
- डिवाइस से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- कैमरे का आईओएस रेंज 100-1600 का है।
- गो प्रो हीरो में 4.95 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 320x480 पिक्सल है।
- डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा 117 ग्राम भारी है।
यह भी पढ़ें:
आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी S9 और गूगल पिक्सल 2 में कौन ज्यादा बेहतर, जानिए गूगल मैप के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, इस तरह करें ऑफलाइन डाउनलोड व्हॉट्सएप को गलती से कर दिया है Uninstall, इन तरीकों से करें पुराने चैट को रिस्टोर