6GB रैम और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ POCO C65 स्मार्टफोन, इन यूजर को मिलेगी 1000 रुपये की छूट
POCO C65 Launched in India पोको ने आज इंडिया में POCO C65 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8499 रुपये से शुरू होती है। इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 8MP सेल्फी कैमरा है। POCO C65 मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 15 Dec 2023 02:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप कम बजट में कोई बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पोको ने आज इंडिया में POCO C65 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,499 रुपये से शुरू होती है।
इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 8MP सेल्फी कैमरा है।
POCO C65 स्मार्टफोन की कीमत
POCO C65 मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। C65 का बेस वेरिएंट जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 8,499 है जबकि 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है। टॉप-एंड मॉडल जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 10,999 रुपये है।ये भी पढ़ें: सरकार ने बंद कर दिए 55 लाख से अधिक फोन नंबर, आखिर क्या है इसके पीछे का कारण, यहां जानें सारी डिटेल
यह डिवाइस भारत में 18 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।