Move to Jagran APP

Poco M5 Launch हुआ 50 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ, जानिये फोन के सभी फ़ीचर्स और कीमत

Poco M5 launch पोको M5 स्मार्टफोन भारत में लांच हो गया है। पोको ने इस बजट फोन के 2 मॉडल लांच किये हैं। कंपनी ने इसे 4G नेटवर्क के साथ लांच किया है। यह फोन फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा। जानिये फोन के सभी फीचर्स और कीमत।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 07:47 PM (IST)
Hero Image
Poco M5 photo credit- Poco India site
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco M5 स्मार्टफोन भारत समेत दुनिया भर में लांच हो गया है। यह एक बजट फोन है। पोको ने फोन को 2 मॉडल लांच किये हैं । यह फोन फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा। Poco M5 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले Poco M4 का अगला संस्करण है। फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लांच हुआ है। कंपनी ने इसे 4G नेटवर्क के साथ लांच किया है। 

Poco M5 के फीचर्स

  • डिस्प्ले - इस फोन की 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 90 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आया है। फोन में 240 HZ का Touch Sampling rate दिया गया है।
  • प्रोसेसर- यह Mediatek Helio G99 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है।
  • कैमरा- पाको M5 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा । इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है। तो वहीं 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा और 2 MP का ही तीसरा मैक्रो कैमरा दिया गया है। तो वहीं फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलेगा।
  • बैटरी- इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी हुई मिलेगी। इसके साथ ही फोन में 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • रैम और मेमोरी- Poco M5 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज, और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज के 2 अलग अलग मॉडल में लांच हुआ है।
  • ओएस- यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 के साथ लांच हुआ है।
  • रंग- यह फोन Icy Blue,Power Black और Yellow कलर जैसे 3 रंगों के साथ बाज़ार में उतरेगा
  • डिजाईन- इस फोन का Leather like Texture डिजाईन बनाया गया है।
  • वजन- इस फोन का वजन 201 ग्राम है।
  • अन्य फीचर्स- फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर वाईफाई, ब्लूटूथ और 3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

Poco M5 की कीमत और उपलब्धता -

Poco M5 के 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है। तो वहीं 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,449 रुपये है। इस फोन की पहली सेल Flipkart पर 13 सितंबर से शुरू होगी।