Move to Jagran APP

Poco Pad 5G Launch: 10,000mAh की बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Poco का नया पैड, कीमत 23,909 रुपये से शुरू

Poco अपने कस्टमर्स के लिए नया टैबलेट पेश किया है। Poco Pad 5G को 23999 रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया गया है। इस डिवाइस में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर 10000mAh की बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Poco Pad 5G में आपको LED फ्लैश यूनिट के साथ 8MP का रियर कैमरा यूनिट है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 23 Aug 2024 04:12 PM (IST)
Hero Image
Poco Pad 5G को भारत में 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco Pad 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। पोको पैड 5G टैबलेट क्वालकॉम में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर, Android 14-आधारित हाइपरओएस के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

इस डिवाइस को 24000 रुपये से कम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस टैबलेट में डॉल्बी विजन के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Poco Pad 5G की कीमत

  • कीमत की बात करें तो पोको पैड 5G को 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो टैबलेट को कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • बता दें कि पोको पैड 5G की पहली सेल 27 अगस्त दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
  • ऑफर्स की बात करें तो इस डिवाइस पर SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्डधारक 3,000 रुपये की छूट के पात्र होंगे।
  • इसके अलावा पोको सेल के पहले दिन 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी देगा।
यह भी पढ़ें - मिड-प्रीमियम सेगमेंट में Vivo V40 Series के दोनों फोन दमदार स्मार्टफोन हैं, ZEISS कैमरा सिस्टम से लैस, और डिजाइन में भी अव्वल

Poco Pad 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले - पोको पैड 5G में 12.1 इंच की 2K (2,560 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा डिस्प्ले TÜV रीनलैंड ट्रिपल सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर-इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा - Poco Pad 5G में LED फ़्लैश यूनिट के साथ 8MP का रियर कैमरा यूनिट है। इसके फ्रंट कैमरा एक और 8MP सेंसर है।

अन्य फीचर- Poco Pad 5G में क्वाड-स्पीकर सिस्टम, दो माइक्रोफोन, 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। टैबलेट डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ भी आता है।

बैटरी- Poco ने टैबलेट में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी दी है।

यह भी पढ़ें -5200mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन के लिए पहली सेल लाइव, 50MP सेल्फी कैमरा और 512GB स्टोरेज से लैस