Move to Jagran APP

Portronics ने लॉन्च किया 7-इन-1 USB मल्टीमीडिया हब, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Portronics ने 7 इन 1 मल्टीमीडिया हब लॉन्च किया है, जिसकी मदद से एक साथ 7 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकेगा

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 21 Aug 2018 10:33 AM (IST)
Portronics ने लॉन्च किया 7-इन-1 USB मल्टीमीडिया हब, जानें इसके फीचर्स और कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Portronics ने शुक्रवार को एक टाइप सी मल्टी-पोर्ट हब एमपोर्ट-7सी लांच किया है। कंपनी ने हाल ही में साउंड बार लॉन्च किया था। इस मल्टी-पोर्ट हब से आप एक साथ 7 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। यह एक स्मार्ट, स्लीक और बेहद पोर्टेबल प्लग एंड प्ले डिवाइस है। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। आइए, जानते हैं इस मल्टी पोर्ट हब के मुख्य फीचर्स के बारे में

फीचर्स

  • इस हब से आप मल्टीपल डिवाइसेज को अपने लैपटाप या फिर पीसी से कनेक्ट कर पाते हैं। इन डिवाइस में स्टैंडर्ड यूएसबी पेन ड्राइव, एक कीबोर्ड, एक एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस, यूएसबी फ्लैश ड्राइव, माउस, गेमिंग कंसोल, प्रोजेक्टर या फिर एचडीएमआई पोर्ट पर टेलीविजन हो सकता है।
  • इसमें तीन यूएसबी3.0/2.0 पोटर्स, एक यूएसबी 3.1 टाइप सी, एक एचडीएमआई पोर्ट (टीवी या प्रोजेक्टर के लिए), एक एसडीकार्ड तथा एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
  • यह एक यूएसबी 3.1 टाइप-सी मल्टीमीडिया एडॉप्टर है, जो पावर डिलिवरी के साथ-साथ डाटा ट्रांसफर भी कर सकता है। इसकी खास बात यह है कि अन्य डिवाइस से जुड़े होने के बाद भी स्मार्टफोन या अन्य किसी डिवाइस को फुल-स्पीड में चार्ज कर सकता है।
  • इसके अलावा इस डिवाइस से आप हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक एक सिंगल एचडी मूवी (1 जीबी साइज) को ट्रांसफर करने में कुछ सेकेंड का समय लगता है।
सुरक्षा

इस डिवाइस में ओवर-वोल्टेज तथा ओवर करेंट के लिए बिल्ट-इन प्रोटेक्शन दिया गया है। आप इसे आसानी से अपने हैंडबैग, पर्स या फिर लैपटाप बैग में कैरी कर सकते हैं।

कीमत

इस डिवाइस की कीमत 2,999 रुपये है और जिसपर 12 महीने की वारंटी दी जा रही है। इसे ऑनलाइन और स्टोर्स के अलावा Portronics की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।