Move to Jagran APP

Razer Phone 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट समेत ये हैं खासियतें

इस फोन को फिलहाल अमेरिका में ही पेश किया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 12 Oct 2018 08:36 AM (IST)
Razer Phone 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट समेत ये हैं खासियतें
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Razer कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Razer Phone 2 लॉन्च कर दिया है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। अपने डाउनग्रेड मॉडल के मुकाबले इस फोन में काफी कम अपग्रेड्स किए गए हैं। इस फोन की एक खासियत वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। इस फोन को फिलहाल अमेरिका में ही पेश किया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Razer Phone 2 की कीमत:

Razer Phone 2 की अमेरिका में कीमत 799.99 डॉलर यानी करीब 59,500 रुपये है। इसके लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं। यह फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ है जो क्लासी मिरर ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जो रग्ड साटिन फिनिश में आता है। हालांकि, इसका 128 जीबी मॉडल जल्द ही पेश किया जाएगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Huawei P20 Pro से होगी।

Razer Phone 2 के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.72 इंच का IGZO LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 है। इसका डिस्प्ले 120Hz अल्ट्रामोशन के साथ आता है जो स्क्रीन को जीरो लैग या शटरिंग के साथ बड़ी स्क्रीन देने का दावा करता है। यह फोन 2.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.75 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम क्विकचार्ज 4.0 प्लस को सपोर्ट करती है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Huawei P20 Pro के फीचर्स:

कीमत: 59,999 रुपये

Huawei P20 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2240 x 1080 पिक्सल है। Huawei P20 Pro चार कलर वेरिएंट- ट्वाइलाइट, ब्लैक, मिडनाइट ब्लू और पिंक गोल्ड में उपलब्ध है। यह फोन HiSilicon Kirin 970 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) से लैस है। फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करता है। फोन में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है।

Huawei P20 Pro ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है। फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन से 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। P20 प्रो में 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है। यह स्मार्टफोन अपने कैमरा फीचर्स के लिए जाना जाता है। Huawei P20 Pro में में 4000mAh की बैटरी लगी है। फोन को एक बार चार्ज करने पर ये डेढ़ दिन तक काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को इस तरह करें अमेजन से प्री-बुक, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

Google+ अकाउंट करना चाहते हैं Delete तो इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो

JioPhone 2, Realme 2 Pro और Realme C1 को सेल में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स