Move to Jagran APP

Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च, मिल रहा 108MP का प्राइमरी सेंसर, यहां जानें कीमत

Realme ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को आप 17999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 03:55 PM (IST)
Hero Image
Realme launched its new smartphone Realme 10 Pro+ 5G and Realme 10 Pro 5G in India
 नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को आज यानी गुरूवार 8 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया है। इन्हें Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G नाम दिया गया है। दोनों 5G-सक्षम स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,000mAh बैटरी मिलती है। आइये इनकी कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Realme 10 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 10 Pro+ 5G में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,160Hz PWM डिमिंग के साथ HDR10+ सपोर्ट और 950nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G प्रोसेसर है, जो माली G68 GPU, 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज देता है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Avatar: अब वॉटेसऐप प्रोफाइल पिक्चर में लगाएं अपना ‘अवतार’, जानें कैसे करता है काम

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme 10 Pro + 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का सैमसंग HM6 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 4cm मैक्रो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है ।

Realme 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 10 Pro 5G में आपको 6.72 इंच का फुल-एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,080x 2,400 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है। इसमें आपको 6nm स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलता है, जिसे Adreno A619 GPU और 8GB LPDDR4X RAM के साथ जोड़ा गया है।

इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है , जिसमें 108-मेगापिक्सल सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर है। Realme 10 Pro 5G में भी 16-मेगापिक्सेल सेल्फी सेंसर है। इस हैंडसेट में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G की कीमत

Realme 10 Pro+ 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है।

वहीं Realme 10 Pro 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

दोनों स्मार्टफोन को डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया हैं। इन्हें आप फ्लिपकार्ट, रियलमी.कॉम और रिटेल स्टोर से क्रमसः 14 दिसंबर और 16 दिसंबर से खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें- ब्लू टिक वेरिफिकेशन पर सस्पेंस बरकरार, Twitter वसूल सकता है 11 डॉलर तक फीस