Realme 3 Pro Launch: पढ़ें कीमत, फीचर्स, लॉन्च ऑफर्स, उपलब्धता और पॉप-अप इवेंट डिटेल्स
Realme 3 Pro में बेहतर कैमरा फास्ट SoC और बड़े डिस्प्ले के साथ हाई रिजोल्यूशन दिया गया है। Realme 3 Pro की सीधी टक्कर Redmi Note 7 Pro से होगी।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 23 Apr 2019 12:50 PM (IST)
नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)। Realme 3 Pro स्मार्टफोन अब भारतीय मार्किट में लॉन्च हो चुका है। Realme 3 से बेहतर होते हुए Realme 3 Pro में बेहतर कैमरा, फास्ट SoC और बड़े डिस्प्ले के साथ हाई रिजोल्यूशन दिया गया है। Realme 3 Pro की सीधी टक्कर Redmi Note 7 Pro से होगी। Redmi Note 7 Pro भारत में Rs 13,999 में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Realme 3 Pro तीन कलर्स में उपलब्ध है और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Realme 3 Pro कीमत, सेल डेट और लॉन्च ऑफर्स: Realme 3 Pro के 4GB रैम/64GB वैरिएंट की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है। वहीं, 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत Rs 16,999 है। Realme 3 Pro तीन कलर वैरिएंट- कार्बन ग्रे, निट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल में उपलब्ध होगा। Realme 3 Pro की पहली सेल Realme ऑनलाइन स्टोर और Flipkart पर 29 अप्रैल को 12PM से शुरू होगी। कार्बन ग्रे और निट्रो ब्लू कलर्स पहले दिन से ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और लाइटनिंग पर्पल कलर विकल्प मई में रिलीज किया जाएगा।
अप्रैल 29 को फोन की उपलब्धता से पहले, Realme का पॉप-आप स्टोर पैसिफिक मॉल, सुभाष नगर शाम 4:30PM बजे से ऑर्गनाइज किया जाएगा। इस इवेंट में उपभोक्ताओं को Realme 3 Pro को पहली आधिकारिक सेल से पहले खरीदने का मौका मिलेगा। Realme के अनुसार, पहले 1000 कस्टमर्स, जो Realme 3 Pro को 29 अप्रैल को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदेंगे, उन्हें Realme Buds फ्री में दिए जाएंगे। इसी के साथ, Realme ऑनलाइन स्टोर खरीदार जो Mobikwik से भुगतान करेंगे, वो 15 प्रतिशत सुपरकैश कैशबैक (Rs 1500 तक) के योग्य होंगे।
Flipkart से Realme 3 Pro खरीदने वाले उपभोक्ताओं को Rs 1000 का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर मिलेगा। Flipkart खरीदार 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही, Realme 3 Pro खरीदारों को Reliance Jio के Rs 5300 के बेनिफिट्स मिलेंगे।
Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: ड्यूल सिम स्मार्टफोन Realme 3 Pro कलर OS 6.0 Android Pie पर काम करता है। फोन में 6.3 इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। ग्लास पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। Realme 3 Pro में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 710 SoC 2.2GHz के साथ एड्रेनो 616 GPU और 6GB तक की रैम दी गई है।
Realme 3 Pro कैमरा: Realme 3 Pro में 16MP प्राइमरी कैमरा (IMX519 sensor), 5MP सेकेंडरी कैमरा (GC5035 sensor) दिया गया है। फोन के फ्रंट में 25MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme 3 Pro में 960fps पर सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, अल्ट्रा HD मोड, जिससे 64MP की पिक्चर्स ली जा सकती हैं, उपलब्ध है। ऑथेंटिकेशन के लिए, Realme 3 Pro के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी के साथ आपको बॉक्स में ही VOOC सपोर्ट करने वाला 3.0 फास्ट चार्जिंग चार्जर भी साथ मिलेगा। फोन में 4045mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:स्मार्टफोन के लगातार इस्तेमाल से हो सकती है यह बीमारी, इस तरह करें बचाव
इस नए फीचर से अपने पोस्ट पर लाइक्स की संख्या छिपा सकेंगे Instagram यूजर्स
Moto Z4 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 48MP कैमरा और OLED डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च
इस नए फीचर से अपने पोस्ट पर लाइक्स की संख्या छिपा सकेंगे Instagram यूजर्स
Moto Z4 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 48MP कैमरा और OLED डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च