Move to Jagran APP

Realme C1 पावरफुल 4230 एमएएच बैटरी के साथ 6,999 रुपये में लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

Realme C1 भारत में लॉन्च हो चुका है। ओप्पो ने इसे Realme 2 Pro के साथ लॉन्च किया है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 27 Sep 2018 04:15 PM (IST)
Hero Image
Realme C1 पावरफुल 4230 एमएएच बैटरी के साथ 6,999 रुपये में लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स
नई दिल्ली(हर्षित कुमार)। Realme C1  को भी Realme 2 Pro के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 11 अक्टूबर से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन पर भी Realme 2 Pro की तरह ही रिलायंस जियो की तरफ से 4,450 रुपये का कैशबैक और डाटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, एचडीएफसी बैंक यूजर्स को स्पेशल ऑफर दिया जाएगा। फोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैैं। रियलमी सीरीज का यह सबसे सस्ता वेरिएंट है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी 6 सीरीज से होगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

डिस्प्ले: Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले  दिया गया है। नॉच फीचर के साथ आने वाला यह अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें इस साल लॉन्च हुए अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही बेजल लेस डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है।

परफॉर्मेंस: Realme C1 में पावर के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी: फोन में 4230 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

कैमरा फीचर्स: फोन को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, जहां इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरे में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

रैम और स्टोरेज: Realme C1 में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कीमत: Realme C1 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है। फोन की यह कीमत दिवाली को लेकर है। बाद में इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है।

तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Realme 2 Pro, ये हैं फीचर्स

डिस्प्ले: Realme 2 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन की स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। कंपनी के मुताबिक इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। फोन को भारत में तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

रैम और स्टोरेज: Realme 2 Pro को 4GB/64GB, 6GB/64GB और 8GB/128GB के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

परफॉर्मेंस: Realme 2 Pro में पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 का चिपसेट लगा है। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें इन-बिल्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेमिंग बूस्टर दिया गया है, जिससे आप हाई ग्राफिक्स गेम का बिना रूके घंटो मजा उठा सकते हैं।

कैमरा फीचर्स: Realme 2 Pro में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको बॉकेह इफेक्ट भी मिलता है। वहीं, बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो, आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम: Realme 2 Pro एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जो कलर color 5.2 UI पर काम करता है।

बैटरी: फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत:

Realme 2 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये है। जबकि, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi के इस स्मार्टफोन से निकलता है सबसे ज्यादा रेडिएशन, सेहत के लिए हो सकता है खतरा

Realme 2 Pro 27 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें खास फीचर्स

TRAI ने MNP के नियम में किया बदलाव, अब नंबर पोर्ट कराने के लिए नहीं करना होगा इंतजार