6,000mAh बैटरी के साथ Realme C25 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और उपलब्धता
Realme ने आज भारत में कम कीमत वाले तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है जिसमें Realme C25 भी शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस क्षमता के साथ ही कई खास फीचर्स दिए गए हैं।
By Renu YadavEdited By: Updated: Thu, 08 Apr 2021 01:46 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में अपनी लो बजट C सीरीज के तहत एक साथ तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Realme C20, Realme C21 और Realme C25 शामिल हैं। Realme C25 की बात करें तो यह स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी के साथ आता है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर से लैस है जो कि शानदार परफॉर्मेंस क्षमता प्रदान करता है। आइए जानते इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के साथ ही इसके फीचर्स के बारे में डिटेल से...
Realme C25 की कीमत व उपलब्धताRealme C25 के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 4GB + 128GB मॉडल को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे Watery Grey और Watery Blue दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन पहली बार 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Realme C25 के स्पेसिफिकेशन्सRealme C25 एंड्राइड 11 ओएस के साथ Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio G70 प्रोसेसर से लैस है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों ही वेरिएंट में यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा। इसका उपयोग करके एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।