Realme GT3: 240W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दुनिया की सबसे तेज चार्ज होने वाला डिवाइस है रियलमी का ये Smartphone
Realme GT3 Smartphone 5 mins Fast Charging Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme GT3 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में दुनिया का सबसे फास्ट 240W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 01 Mar 2023 01:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने बीते मंगलवार यानी 28 फरवरी को अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT3 को पेश किया है। Realme GT3 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में दुनिया भर में लॉन्च हुआ। रियलमी का नया GT सीरीज स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 240 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पांच अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है।
इस फोन की बैटरी और चर्जिंग सपोर्ट इसमें सबसे खास फीचर है। बताया जा रहा है कि इस फोन की बैटरी 21 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह डिवाइस दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग फ्लैगशिप होने का दावा करता है।
Realme GT3 की कीमत
Realme GT3 को पांच अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है , जिसमें 8GB + 128GB, 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB, और 16GB + 1TB के विकल्प शामिल हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 649 डॉलर यानी करीब 53,500 रुपये रखी गई है। इसे बूस्टर ब्लैक और पल्स व्हाइट रंगों में पेश किया गया है। बता दें कि भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।