Move to Jagran APP

Realme GT 7 Pro: 6500 mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च, पानी में भी क्लिक करेगा फोटो; चेक करें स्पेसिफिकेशन

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन चाइनीज मार्केट में लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी तीन कलर ऑप्शन और 5 वेरिएंट में लेकर आई है। इसमें 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6500 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 16 जीबी तक रैम सपोर्ट है। फोन 26 नवंबर को भारत में भी एंट्री करने वाला है। जिसके बारे में कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 04 Nov 2024 07:12 PM (IST)
Hero Image
इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 की रेटिंग मिली हुई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चाइना में रियलमी का फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी क्वालकॉम के एकदम लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लेकर आई है। इसमें 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली जंबो बैटरी और 16 जीबी तक रैम जैसी खूबियां ऑफर की गई हैं।

इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग मिली हुई है। फोन को 26 नवंबर को भारत में लाया जा रहा है। जिसकी लॉन्च डेट कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है। लेटेस्ट फोन में क्या खूबियां दी गई हैं और किस कीमत पर इसको लाया गया है। यहां सब बताने वाले हैं।

Realme GT 7 Pro: प्राइस और अवेलेबिलिटी

Realme GT7 Pro को चीन में तीन कलर ऑप्शन स्टार ट्रेल टाइटेनियम, लाइट डोमेन व्हाइट और मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3599 युआन (42,559 रुपये लगभग) है। इसका टॉप एंड मॉडल 16GB+1TB 4799 युआन (लगभग 56,776 रुपये) में आया है। इसमें 16GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट भी लॉन्च हुए हैं।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 2K Eco2 Sky डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट, 2600 हर्टज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर और रैम

इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite SoC लगाया गया है। जिसे 16 जीबी LPDDR5X रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह रियलमी यूआई 6.0 जीरो बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।

कैमरा

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। जिसमें 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यह 120x डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करता है। इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड दिया गया है जो पानी में भी फोटो क्लिक करने की परमिशन देता है। इसमें कुछ एआई की खूबियां भी शामिल हैं। 

बैटरी और चार्जिंग

फोन में पावर के लिए 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और टाइप-सी-पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- iOS 18.2 Release Date: एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आ रहा नया अपडेट, iPhone यूजर्स का मजा होगा दोगुना