Realme GT 7 Pro लॉन्च: पानी में भी क्लिक करेगा फोटो; Qualcomm के पावरफुल प्रोसेसर से लैस
Realme GT 7 Pro Launched रियलमी ने भारत में अपने लेटेस्ट Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन पहले से ही चाइना में मौजूद है और अब कंपनी इसे भारत लेकर आई है। इसे क्वालकॉम के सबसे दमदार Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने भारत में अपने फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी लेटेस्ट फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लेकर आई है। फोन अंडरवॉटर फोटोग्राफी फीचर के साथ आया है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहद खास है। इसमें फोटोग्राफी के शौकीनों का खास ख्याल रखा गया है। फोन फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी के साथ आया है।
Realme GT 7 pro: प्राइस और सेल
Realme GT 7 pro दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। 12GB+ 256GB की कीमत बैंक ऑफर के बाद 56,999 रुपये है। जबकि 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 62,999 रुपये में आया है। मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर में मौजूद फोन 28 नवंबर से प्री-बुक सेल पर आने वाला है। साथ ह 29 नवंबर से Amazon, realme की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Realme GT 7 Pro: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- लेटेस्ट स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले HDR 10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स की है। फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है। इसे IP68 + IP69 रेटिंग मिली हुई है।प्रोसेसर- GT 7 Pro भारत में पहला ऐसा फोन है, जो लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 830 GPU के साथ जोड़ा गया है।
बैटरी और चार्जिंग- फोन में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,800 mAh की बैटरी है। यह चाइनीज वेरिएंट की तुलना में छोटी है। कंपनी ने बैटरी के बारे में दावा किया है कि यह 0-100 प्रतिशत तक सिर्फ 30 मिनट में ही चार्ज हो जाती है।मेमोरी- फोन दो रैम/स्टोरेज कॉम्बिनेशन में मिलता है, जो कि 12GB/16GB LPDDR5x रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज हैं।
ओएस- इसमें एंड्रॉइड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 कस्टम स्किन है।कैमरा- Realme GT 7 Pro में OIS के साथ 50MP IMX906 प्राइमरी कैमरा, 50MP IMX882 3x पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का Sony सेंसर मिलता है।दूसरे फीचर्स- फ्लैगशिप फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, OReality ऑडियो, हाई-रेज ऑडियो, डुअल VC हीट डिसिपेशन, X-एक्सिस लीनियर मोटर और स्टीरियो डुअल स्पीकर हैं। गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए GT बूस्ट मोड भी है।
कनेक्टिविटी- फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।
AI फीचर्स
- AI Sketch to Image
- AI Motion Deblur
- AI Eraser 2.0
- AI Recording Summary
- AI Night Vision Mode