Move to Jagran APP

इंतजार खत्म! Realme GT Neo 5 SE 5G फोन हुआ लॉन्च, 31 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

Realme GT Neo 5 SE 5G Realme GT Neo 5 SE 5G को कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। इसकी कीमत CNY 1999 (लगभग 24000 रुपये) है। (फोटो - Realme)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 03 Apr 2023 06:02 PM (IST)
Hero Image
Realme has launched a new Realme GT Neo 5 SE 5G Smartphone in China Know Price Features Specifications
टेक डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने चीन में जीटी सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने चीनी बाजार में अपनी नई प्रीमियम स्मार्टफोन GT Neo 5 SE 5G को लॉन्च किया है। नया जीटी नियो 5 एसई में एक नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC प्रोसेसर मिलता है। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप भी है। GT Neo 5 SE 5G को 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। आइये डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Realme GT Neo 5 SE 5G की कीमत

Realme GT Neo 5 SE 5G को कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। इसकी कीमत CNY 1999 (लगभग 24,000 रुपये) है। फोन 12GB + 256GB और 12GB + 512GB विकल्पों के साथ भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत CNY 2199 (लगभग 26,300 रुपये) और CNY 2299 (लगभग 27,500 रुपये) है। टॉप-एंड 16GB + 1TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2599 (लगभग 31,100 रुपये) है। GT Neo 5 SE 5G को फाइनल फैंटेसी और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। नया स्मार्टफोन 9 अप्रैल से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Realme GT Neo 5 SE 5G की स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर चलता है। इसमें 6.74-इंच 1.5K (1,240x2,772 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन में एड्रेनो जीपीयू 725 और 16 जीबी तक रैम के साथ नया स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 एसओसी प्रोसेसर है। नया हैंडसेट जीटी मोड 4.0 प्रीलोडेड फीचर के साथ आता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह सीपीयू और जीपीयू के परफॉरमेंस को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, डीप गेमिंग के दौरान फोन हीट न हों इसके लिए फोन में 3D टेम्पर्ड वेपर चैम्बर (VC) कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Realme GT Neo 5 SE 5G के फीचर्स

स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। F / 1.79 अपर्चर वाला 64MP का मेन कैमरा सेंसर है। कैमरा सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। जीटी नियो 5 एसई 5जी बॉक्स से बाहर नए एंड्रॉइड 13 अपडेट पर चलता है। इसमें Realme UI 4.0 दिया गया है।