Move to Jagran APP

Realme Narzo 60 5G Series: 5000mAh की बैटरी और SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट, कमाल के हैं रियलमी के नए स्मार्टफोन

Realme ने अपनी नारजो सीरीज का विस्तार करते हुए Realme narzo 60 5g सीरीज तो लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को पेश किया है। इसमें realme narzo 60 और nazro 60 pro शामिल हैं। इन स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और SuperVOOC फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बता दें कि इस फोन की कीमत 18000 रुपये से कम होती है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 06 Jul 2023 04:55 PM (IST)
Hero Image
Realme launced its new smartphone series Realme narzo 60 5g
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme Narzo 60 5G सीरीज गुरुवार को भारत में लॉन्च हो गई। इस लाइनअप में Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G मॉडल शामिल हैं। दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

इन मॉडलों को नारंगी रंग में पेश किया गया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह मंगल ग्रह की सतह के रंग से प्रेरित है। इसके साथ लीची जैसा लेदर बैक पैनल है। ये हैंडसेट अमेजन इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इस महीने के अंत में देश में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme Narzo 60 5G सीरीज की कीमत

बेस Realme Narzo 60 5G मॉडल को कॉस्मिक ब्लैक और मार्स ऑरेंज रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जबकि प्रो मॉडल कॉस्मिक नाइट और मार्टियन सनराइज वेरिएंट में उपलब्ध है। देश में Narzo 60 5G के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत17,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB विकल्प की कीमत 19,999 रुपये है। Realme Narzo 60 Pro 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 12GB + 256GB वेरिएंट 26,999 रुपये 12GB + 1TB स्टोरेज विकल्प की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

Realme Nazro 60 5G सीरीज सेल

दोनों हैंडसेट के प्री-ऑर्डर आज दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे। फोन 15 जुलाई को 12 बजे से प्राइम डे 2023 सेल के दौरान अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत, कस्टमर्स Narzo 60 5G के साथ 1,000 रुपये का कूपन पा सकते हैं। वहीं ICICI बैंक या SBI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके Narzo 60 Pro 5G खरीदने वालों को फ्लैट 1,500 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। हैंडसेट रियलमी इंडिया वेबसाइट पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme Narzo 60 5G स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Realme का Narzo 60 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 90Hz की रिफ्रेश, 1,000Hz की इंस्टेंट टच सैंपलिंग दर, 1,000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है। फोन में 8GB फिजिकल रैम है और दूसरी 8GB वर्चुअल रैम है।

कैमरा की बात करें तो Narzo 60 5G में 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Realme Narzo 60 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo 60 Pro 5G में आपको 6.7-इंच फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) सुपरAMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1260Hz रिफ्रेश रेट भी है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर है जिसमें 24GB तक रैम और 1TB तक रैम है। Realme Narzo 60 Pro 5G 12GB फिजिकल रैम के साथ आता है, लेकिन यह 12GB की डायनामिक रैम भी देता है।

कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 100-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेंसर है। कैमरा यूनिट में ऑटो-ज़ूम सुविधा भी है। फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है। Narzo 60 Pro 5G में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।