Move to Jagran APP

Realme ने चुपके से पहले ही लॉन्च कर दिया NARZO N65 5G, कल होनी थी फोन की एंट्री

रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नारजो सीरीज में NARZO N65 5G लेकर आई है। दरअसल इस फोन का लैंडिंग पेज पहले ही तैयार हो चुका था।कंपनी इस फोन को कल यानी 28 मई को लॉन्च करने वाली थी। यह शेड्यलू डेट से एक दिन पहले ही लॉन्च हो चुका है।फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया गया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 27 May 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
Realme ने चुपके से पहले ही लॉन्च कर दिया NARZO N65 5G
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नारजो सीरीज में NARZO N65 5G लेकर आई है। दरअसल, इस फोन का लैंडिंग पेज पहले ही तैयार हो चुका था।

कंपनी इस फोन को कल यानी 28 मई को लॉन्च करने वाली थी। यह शेड्यलू डेट से एक दिन पहले ही लॉन्च हो चुका है।

इन खूबियों के साथ पेश हुआ NARZO N65 5G

प्रोसेसर- चिपसेट की बात करें तो नया रियलमी फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- Realme Narzo N65 5G को 6.67 HD+ 120hz पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो नया रियलमी फोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी- Narzo N65 5G को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आया है।

पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए रियलमी फोन को IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है। फोन को दो कलर ऑप्शन एंबर गोल्ड, डीप ग्रीन कलर में लाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Realme Narzo 70x 5G: 12 हजार रुपये सें कम में लॉन्च हुआ रियलमी का दमदार फोन, चेक करें फीचर्स

NARZO N65 5G की कीमत

NARZO N65 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है-

  • 4GB+128GB वेरिएंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 6GB+128GB वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

कब लाइव होगी NARZO N65 5G की पहली सेल

NARZO N65 5G की पहली सेल 31 मई को शुरू हो रही है। हालांकि, यह सेल 4 जून 2024 तक ही चलेगी। इस सेल में खरीदारी करते हैं तो फोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

दोनों ही वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। NARZO N65 5G को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Smartphone Under 20000: 20 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्टफोन, मिलती है बड़ी बैटरी और पावरफुल रैम